Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी में आई तेजी, सप्ताह के पहले दिन बाजार में उछाल; जानें 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

Share on:

सप्ताह के पहले दिन सराफा बाज़ार ने अपने रेट अपडेट कर दिए है बैंक बाजार डाट कॉम के अनुसार आज सोने और चांदी के कीमत जान लें. आज सोने ने 336 और चांदी ने 900 रुपये की उछाल मारी है. इस साल में पहली बार ऐसा हो रहा है जब दोनों धातुओं की कीमत में इतनी रिकॉर्ड तेजी आई हो.

सोना हुआ महंगा

मध्य प्रदेश के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले आज 336 रुपये ज्यादा हो गए हैं. कुछ ऐसे होंगे आज के बाजार भाव 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,223 रुपये, 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 41,784 रुपये
24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम-5,484 रुपये, 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 43,872 रुपये

चांदी में भी जोरदार उछाल

चमकीली मेटल चांदी में भी आज जोरदार उछाल देखा जा रहा है और ये 69600 के पार निकलने वाली है. एमसीएक्स पर आज चांदी के दाम 439 रुपये या 0.63 फीसदी की उछाल के साथ 69594 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं. चांदी के दाम में ये तेजी बढ़ने का कारण है कि इंडस्ट्रियल डिमांड में जोरदार उछाल आता जा रहा है. चांदी के लिए इंडस्ट्रीज की ओर से रुझान बढ़ता जा रहा है और देश में भी औद्योगिक गतिविधियां जोर पकड़ रही हैं जिसका असर सिल्वर की कीमतों पर देखा जा रहा है.

ग्लोबल बाजार में गोल्ड-सिल्वर का ये है हाल

ग्लोबल बाजार में आज सोने और चांदी का रेट देखें तो कॉमैक्स पर गोल्ड 12.20 डॉलर यानी 0.65 फीसदी की उछाल के साथ 1,881.90 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है. इसके अलावा सिल्वर की कीमत देखें तो 0.81 फीसदी की उछाल के साथ 24.177 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड कर रही है.

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.

Also Read : Business Idea: घर बैठें शुरू करें ये पॉपुलर बिज़नेस, होगा तगड़ा मुनाफा, हर महीने कमाएं 30 हजार रूपए