Gold Silver Price Today : कारोबारी सप्ताह के आज दूसरे दिन यानी मंगलवार को सराफा बाजार में सोने के भावों में गिरावट दर्ज की गई जबकि चांदी के दामों में महंगाई देखी गई। बताया जा रहा है कि आज 20 जून 2023 को सराफा बाजार में सोने चांदी की नई कीमतें (Gold Silver Rate Today 20 June 2023) जारी की गईं। उसके अनुसार सोना (24 कैरेट) 60 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 500 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी कीमतों के साथ बाजार में आई।
जानें सोने का भाव
ऐसे में बात करे आज के 22 कैरेट सोने की कीमत की तो..
– दिल्ली सराफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 55,150/- रुपये
– मुंबई सराफा बाजार में 55,000/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 55,000/- रुपये
– चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 55,350/- रुपये है।
Also Read : Temple Dress Code : भोपाल के जैन में मंदिरों में भी ड्रेस कोड लागू, जींस-शॉर्ट्स, छोटे कपड़ों पर लगा बैन
जानें चांदी का भाव
अब बात की जाए चांदी की कीमत की तो..
– दिल्ली सराफा बाजार में आज 01 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 74,000/- रुपये
– मुंबई सराफा बाजार और कोलकाता सराफा बाजार में भी चांदी की कीमत 74,000/- रुपये
– जबकि चेन्नई सराफा बाजार में चांदी की कीमत 78,600/- रुपये है।
ऐसे समझें सोने की शुद्धता
1. 24K = 100 % शुद्ध सोना (99.9%)
2. 22K = 83.3 % शुद्ध सोना
3. 20K= 91.7 % शुद्ध सोना
4. 18K = 75.0 % शुद्ध सोना