Gold Silver Price Today : बीते दिनों की मंदी के बाद आज सराफा बाजार में फिर एक बार उछाल देखने को मिला हैं। आज व्यवसायिक हफ्ते के लास्ट दिन रविवार को सोना और चांदी दोनों महंगी दामों के साथ ओपन हुए। आज 21 मई 2023 को सराफा बाजार में सोने चांदी की नई कीमतें (Gold Silver Rate Today 21 May 2023) जारी की गईं। आज सोना (24 कैरेट) 550 रूपए प्रति 10 ग्राम महंगी कीमत के साथ ओपन हुआ जबकि चांदी 1000 रूपए प्रति किलोग्राम महंगे भाव पर ओपन हुई। सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। सोने-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। इन्वेस्ट करने के लिए सोने को सबसे सैफ एसेट माना जाता है। जिस वजह से हर दिन जारी रेट पर लोगों की पैनी नजरें गढ़ी रहती है। वहीं शादियों का सीजन एक बार फिर से शुरू हो गया है। लेकिन इसी सोने चांदी की बढ़ती डिमांड के दौरान सोना-चांदी भी आए दिन सस्ते महंगे होते जा रहे है। वहीं आज सोने के भाव (Gold Price) और चांदी के दामों में (Silver Price) फिर से उछाल देखने को मिला है। चलिए जान लेते हैं कि आज आपको सोना या चांदी किस भाव पर मिलेगा।
22 कैरेट सोने का भाव
आपको बता दें कि यहां 22 कैरेट गोल्ड के मूल्य की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम सोने की प्राइस (Gold Rate Today) 56,450/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 56,300/- रूप, कोलकाता सराफा मार्केट में 56,300/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 56,800/- रूपए पर बिक कर रही है।
24 कैरेट गोल्ड का भाव
दरअसल 24 कैरेट सोने की कीमत की यदि बात की जाएं तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम सोने की प्राइस (Gold Rate Today) 61,570/- रूपए, मुंबई सराफा बाजार में 61,420/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 61,420/- रूपए और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 61,960/- रूपए पर बिक रही है।
महानगरों में चांदी का भाव
सिल्वर की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 75,300/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट और कोलकाता सराफा मार्केट में भी चांदी की कीमत 75,300/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 79,000/- रूपए है।