दिवाली में और चमक सकता है सोने का भाव, चांदी में भी आएगी तेजी

Share on:

गोल्ड की कीमत में आ सकता है भारी उछाल। मार्किट एक्सपर्ट्स ने बताया की अगले में सोने चांदी के भाव में तेजी आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि ‘अभी सोने में निवेश बढ़ रहा है और अभी अमेरिका में चलते एक और रहत पैकेज मिलने की आकांशा है। और साथ ही भारत में त्याहोरी सीजन होने से भारत में भी मांग बढ़ गयी है इस के साथ ही भारत और चीन में सोने की मांग बढ़ गई है। इसलिए मार्किट एक्सपर्ट्स को सोने चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल सकती है।

कमोडिटीज दिवाली एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस साल दिवाली में सोने का भाव 50 000 से 53,500 रुपए तक के बीच जा सकता है। और वहीँ साल के अंत तक यही भाव 54,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक भी जाने की पूरी उम्मीद है। चांदी की कीमतों को लेकर उनका कहना है कि दिवाली तक इसकी कीमत 68,000-69,000 रुपए प्रति किलो तक जाने का अनुमान है। वहीं साल के अंत तक चांदी की कीमतें और बढ़कर 70,000-73,000 रुपए प्रति किलो तक जाने की पूरी उम्मीद है।

अभी का भाव

अंतराराष्ट्रीय बाजार से संकेत लेकर भारतीय बाजार में भी आज सोने और चांदी पकी कीमत कमजोर रही। एमसीएक्स पर दिसंबर गोल्ड फ्यूचर के भाव 0.2 फीसदी नीचे 50,584 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चल रहे हैं। और सिल्वर फ्यूचर 0.35 फीसदी नीचे 61,882 रुपए प्रति किलो पर है। अगस्त में भारत में सोने के भाव में जबरदस्त उछाल आया था। सोने की कीमत 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज़ हुई थी।