कारोबारी सप्ताह की शुरुआत में सोने की कीमत में आई गिरावट

Share on:

नई दिल्ली: कारोबारी सप्ताह की 20 जुलाई से शुरुआत हो चुकी है। साथ ही सप्ताह के पहले ही दिन सोने की कीमतों में गिरावट आ गई है। सोने की कीमतों के साथ चांदी के दाम भी घाट गए है। सोमवार की सुबह MCX Exchange पर सोने की वायदा कीमत 0.18 फीसद या 88 रुपये की गिरावट के साथ 48 हज़ार 879 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दी। इसके अलावा पांच अक्टूबर 2020 के सोने की वायदा कीमत सोमवार सुबह 0.24 फीसद या 117 रुपये की गिरावट के साथ 48 हज़ार 990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दी।

बता दे कि 4 दिसंबर 2020 के सोने का वायदा भाव सोमवार सुबह 0.14 फीसद या 68 रुपये की गिरावट के साथ 49 हज़ार 094 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। सोने के साथ-साथ चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी सोमवार सुबह गिरावट देखी गई। MCX पर सोमवार सुबह चार सितंबर 2020 की चांदी का वायदा भाव 0.15 फीसद या 81 रुपये की गिरावट के साथ 52 हज़ार 818 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोमवार सुबह चांदी की वायदा और हाजिर दोनों ही कीमतों में गिरावट देखी गई।