Sovereign Gold Bond Scheme 2023-24 : इस समय लोग सोने में निवेश करते हैं। ऐसे में अगर आप भी सोने में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए भारतीय रिजर्व बैंक एक शानदार मौका दे रही है। आरबीआई की तरफ से एक ऐसा ऑफर निकाला गया है जो सीमित समय के लिए हैं, लेकिन इसमें सस्ती कीमत में सोना खरीद सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार अगर आप भी सस्ता सोना खरीद कर निवेश करने की सोच रहे हैं तो देर ना करें और जल्दी ही इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
23 जून तक चलेगा ऑफर
जैसा कि आप सभी जानते हैं सोने चांदी की कीमत इस समय काफी अधिक बढ़ी हुई है, लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से एक नया ऑफर निकाला गया है जिसमें सोने में निवेश करने वाले लोग इस ऑफर में सस्ता सोना खरीद सकते हैं। इस ऑफर का लाभ 19 जून से शुरू होगा जो कि 23 जून तक चलेगा।
बता दें की रिजर्व बैंक ने बीते 2 दिन पहले जानकारी देते हुए बताया था कि चालू वित्तीय वर्ष 2023- 24 में सावरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम निकाली गई है। जिसके तहत 19 जून से 23 जून तक सोने में निवेश करने वाले लोग सस्ते में सोना खरीद सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से बताया गया कि सावरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम कि दूसरी सीरीज को सितंबर 2023 में जारी करेंगे जो सितंबर से 15 सितंबर तक यह जारी रहेगी। इसमें सोने में निवेश करने वाले लोग सोना खरीद सकते हैं।
ऑनलाइन सोना खरीदी पर मिलेगी इतनी छूट
भारतीय रिजर्व बैंक की इस स्कीम के तहत ऑनलाइन सोना खरीदने पर आकर्षक छूट प्रदान की जाती है ।बता दें कि इसकी कीमत भारतीय बुलियन एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन लिमिटेड के द्वारा तय की जाती है। वहीं अगर आप सोना ऑनलाइन खरीद रहे हैं तो इसमें आपको 50 रुपए प्रति 1 ग्राम पर छूट मिलेगी। वही एसजीबी की कीमत 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत से लिंक होती है। इसमें हर साल 2.50 तक ब्याज मिलता है वही इसके बदले आप लोन भी ले सकते हैं।
आरबीआई की इस स्कीम के तहत आप 4 किलो सोने के ब्रांड खरीद सकते हैं। वही ट्रस्ट या उसके जैसी संस्थाएं 20 किलो के सोने का ब्रांड खरीद सकती है। नियम के अनुसार भारत का कोई भी व्यक्ति या ट्रस्ट विश्वविद्यालय और धर्मार्थ संस्थान इस योजना के तहत निवेश करने के लिए पात्र माने गए हैं। भारत सरकार ने इसे 2015 में शुरू किया था इसके बाद इसे डीमेट रूप में परिवर्तित किया इसका मूल्य रुपए में नहीं सोने के वजन में किया जाता है। यदि ब्रांड 5 ग्राम सोने का है तो 5 ग्राम सोने की जितनी कीमत होगी उतनी ही ब्रांड की होगी ब्रांड की होगी।
आरबीआई के ये सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पोस्ट ऑफिस, भारत की सभी बैंकों,BSE,NSE के साथ ही स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के माध्यम से भी खरीदा जा सकता है।