Gold-Silver Price Today: आंवला नवमी पर महंगा हुआ सोना, चांदी के दाम स्थिर, खरीदने से पहले जानें आज के लेटेस्ट दाम

Simran Vaidya
Published on:

Gold /Silver Price Today 21 November 2023 : इंदौर सराफा मार्केट में आज अक्षय नवमी अर्थात आंवला नवमी के बड़े अवसर पर गोल्ड और सिल्वर खरीदने की सोच रहे है तो सर्व प्रथम आज 21 नवंबर के लेटेस्ट दाम जरूर चेक कर लें। यहां मंगलवार को गोल्ड में 350 रुपए का जबरदस्त उछाल आया है, हालांकि सिल्वर की प्राइस में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है। इस वृद्धि के पश्चात गोल्ड 57,000 रुपए और सिल्वर के भाव 76,000 रुपए के लगभग जा चुके है। आज मंगलवार को सराफा मार्केट में गोल्ड सिल्वर की लागू न्यू रेट्स के अनुसार, आज 21 नवंबर को 22 कैरेट सोने (Gold Rate Today) के दाम 57,000 , 24 कैरेट के दाम 62,170 और 18 ग्राम 46640 रुपए पर व्यवसाय कर रहा है। वही 1 किलो चांदी (Silver price Today) का प्राइस 76,000 रुपए चल रहा है ।

22 कैरेट गोल्ड के आज के नए रेट्स

आप सभी जानते होंगे की सोने चांदी के दामों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं। वहीं इन बड़े और प्रमुख शहरों में आए दिन गोल्ड और सिल्वर के जेवरों में नियमित कई सारे परिवर्तन देखने को मिलते हैं। जहां आज मंगलवार यानी आज 21 नवंबर को 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today) 56,900/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 56,700/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में इसका दाम 57,000/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में इसका दाम 56,850/- रूपए पर व्यापार कर रही है।

24 कैरेट गोल्ड के ताजे रेट्स

वहीं आज मंगलवार यानी व्यवसायिक सप्ताह के दूसरे दिन 24 कैरेट गोल्ड आभूषणों के दाम के विषय में बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 62,720/- रूपए, मुंबई सराफा बाजार में 62,170/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में कीमत 62,020/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 62,230/- रूपए पर बिजनेस कर रही है।

सिल्वर गहनों के आज के नए भाव

यहां पर आज 21 नवंबर के दिन यानी मंगलवार को गोल्ड सिल्वर के लेटेस्ट दामों के विषय में बात करे तो सिल्वर के दाम दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम सिल्वर की रेट (Silver Rate Today) 76,000/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट में सिल्वर की रेट 76,500/- और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की रेट 79,000/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में दाम 76,000/- रूपए है।

ऐसे चेक करें गोल्ड की सही और उचित परख

24 कैरेट = 100 फीसदी प्योर गोल्ड (99.9%)

22 कैरेट = 83.3 फीसदी प्योर गोल्ड

20 कैरेट = 91.7 फीसदी प्योर गोल्ड

18 कैरेट = 75.0 फीसदी प्योर गोल्ड