Bhopal के महिला थाने में सम्पन्न हुई ‘लेडी पुलिस’ की गोदभराई, ACP, थानाप्रभारी समेत पूरा Staff बना ‘पीहर’

Shivani Rathore
Published:

मध्य प्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के महिला थाने में एक ऐसा मामला देखने को मिला है, जिसने महिला पुलिस का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है । दरअसल राजधानी भोपाल के महिला थाने में थाना प्रभारी के द्वारा एक अनूठी पहल करते हुए एक महिला पुलिसकर्मी की महिला थाने में गोद भराई रस्म सम्पन्न कराई गई । जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल के महिला थाने में पदस्थ महिला एसआई करिश्मा राजावत की गोद भराई सम्पन्न हुई है ।Bhopal के महिला थाने में सम्पन्न हुई 'लेडी पुलिस' की गोदभराई, ACP, थानाप्रभारी समेत पूरा Staff बना 'पीहर'

Also Read-हिन्दुओं की घटती संख्या पर बोले, संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले, कहा धर्मांतरण करने वालों को ना मिले आरक्षण का लाभ

प्रदेश के इतिहास में पहला मामलाBhopal के महिला थाने में सम्पन्न हुई 'लेडी पुलिस' की गोदभराई, ACP, थानाप्रभारी समेत पूरा Staff बना 'पीहर'

मध्यप्रदेश में पहली बार पुलिस थाने में देखने को मिली महिला की गोद भराई की रस्म, जोकि की निश्चित ही एक स्वागत योग्य और साथ ही अत्यंत अनुकरणीय पहल है । देश की सभी महिलाओं के साथ ही महिला पुलिस को भी सम्मान और केयरिंग की उतनी ही आवश्यकता है, जितनी की किसी अन्य महिला को। मध्य प्रदेश में हुई इस अनूठी पहल से जहां प्रदेश में महिला सम्मान में वृद्धि होगी वहीं देशभर के लोगों में इस खबर का महिला अधिकारों को लेकर एक सकारात्मक परिवर्तन कुछ हद तक ही सही मगर अवश्य ही देखने को मिलेगा।

Also Read-धनतेरस पर इस समय रहेगा ‘राहुकाल’, ना करें किसी प्रकार की खरीदारी, मिल सकते हैं अशुभ परिणाम

सजाया गया थाना, एसीपी, थाना प्रभारी समेत पूरा स्टाफ बना ‘पीहर’Bhopal के महिला थाने में सम्पन्न हुई 'लेडी पुलिस' की गोदभराई, ACP, थानाप्रभारी समेत पूरा Staff बना 'पीहर'

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला एसआई करिश्मा राजावत की गोद भराई रस्म में पुरे महिला थाने को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया, इसके साथ ही एसआई करिश्मा राजावत को गोद भराई रस्म के बाद अवकाश प्रदान करके के छुट्टी पर भेजा दिया गया। एसआई करिश्मा राजपूत की गोद भराई रसम में एसीपी निधि सक्सेना, महिला थाना प्रभारी अंजना धुर्वे एवं समस्त थाना स्टाफ रहा उपस्थित और साथ ही महिला एसआई के परिजनों या मायके वालों के रूप में अपना स्नेह गर्भवती एसआई को प्रदान किया ।