गोवा के मंत्री पर अधिकारी को धमकाने एवं भ्रष्टाचार का लगा आरोप

Shivani Rathore
Published on:

अधिकारी को धमकाने के बाद गोवा के मंत्री पर भ्रष्टचार का भी आरोप लगा है। इस मामले का ऑडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस मामले में कांग्रेस ने शिकायत भी दर्ज कराई है। गोवा के कला और सांस्कृतिक मंत्री का विवादों से पीछा नहीं छूट पा रहा है। मंत्री गोविंद गौड़े के स्पीकर ने ही उन पर फंड का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। इसके बाद अब उनका एक ऑडियो क्लिप भी काफिटेजी से वायरल हो रहा है।

गोवा सरकार के कला और सांस्कृतिक मंत्री गोविंद गौड़े के अपने ही स्पीकर ने उन पर भ्रस्टाचार को अंजाम देने का आरोप लगाया है। उनका एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ जिसमे वे आदिवासी कल्याण विभाग के डायरेक्टर को कथित रूप से धमकी दे रहे हैं। आदिवासी कल्याण विभाग के अधिकारी दशरथ रेडकर को मंत्री गोविंद गौड़े ने ऑडियो में जान से मार डालने की धमकी दी है। यह ऑडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने गोवा के कला और सांस्कृतिक मंत्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

मंत्री ने ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है की उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। सूत्रों के के मुताबिक कुछ दिन पहले प्रियोल निर्वाचन क्षेत्र के म्हारडोल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। आपको बता दें की इस कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच और मंत्री गोविंद गौड़े को आमंत्रित नहीं किया गया था। इस सिलसिले में मंत्री अधिकारी से बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं, इसी बातचीत के दौरान मंत्री ने अधिकारी को जान से मारने की धमकी दे दी।