लोबल मार्केट में सुस्ती के बाद भारतीय बाजार भी सपाट ढंग से खुले। बुधवार को जब बाजार खुले सेंसेक्स 100 अंक ऊपर चढ़कर 58255 अंकों पर जबकि निफ्टी 17300 ऊपर जाकर कारोबार कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार से बुधवार को मिले-जुले संकेत मिले। चीन और अमेरिका के तनाव के बीच अमेरिकी बाजारों में हल्की कमजोरी देखने को मिली। डाओ जोंस 400 अंक नीचे लुढ़ककर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। नैस्डक में भी हल्की गिरावट देखने को मिली। एशियाई बााजरों में एसजीएक्स निफ्टी 35 अंकों की बढ़त के साथ 17350 के ऊपर कारोबार कर रहा है।
Also Read – 1 अक्टूबर से GST के नियमों में होने जा रहा बड़ा बदलाव, जानिए सरकार के नए रूल
बुधवार को बाजार के शुरुआती कारोबार में मेटल सेक्टर के शेयरों में मजबूती दिख रही है। निफ्टी 50 के शेयरों में आयशर मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और सिप्ला कंपनियों के शेयर में मजबूती दिख रही है, वहीं एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में भारती एयरटेल, टाटा, रिलायंस और टाटा स्टील में मजबूती दिख रही है।