Gk Quiz: ऐसा कौन सा पेड़ है जिस पर फूल नहीं आता?

Share on:

नौकरी हो या पढ़ाई जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. प्रतियोगी परी़क्षाओं जैसे एसएससी, रेलवे, सिविल सेवा की परीक्षा में इससे जुड़े प्रश्न अक्सर पूछे जातें है। इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे है. जिससे आपकी तैयारी को और भी मजबूती मिलेगी। आप चाहें तो इसे नोट करके रख सकतें है।

प्रश्न 1 – ऐसा कौन सा पेड़ है जिस पर फूल नहीं आता?
उत्तर – फर्न एक ऐसा पौधा है जिसमें फूल नहीं होता है.

प्रश्न 2 – पृथ्वी की बहन किस ग्रह को कहा जाता है?
उत्तर – पृथ्वी की बहन शुक्र ग्रह को कहा जाता है.

प्रश्न 3 – किस जानवर को हर चीज दोगुनी दिखाई देती है?
उत्तर – हाथी को हर चीज दो गुनी दिखाई देती है.

प्रश्न 4 – आखिर किस देश के लोग सांप का जहर पीते हैं?
उत्तर – वो देश कोई और नहीं, बल्कि इंडोनेशिया है, जहां के लोग सांप का जहर तक पीते हैं.

प्रश्न 5 – भारत में कौन सा फूल साल भर खिलता है?
उत्तर – गुड़हल पूरे साल खिलने वाला बारहमासी फूल वाला पौधा है.

प्रश्न 6 – आखिर वो कौन सा काम है, जो इंसान मरने के बाद भी कर सकता है?
उत्तर – एक इंसान मरने के बाद भी अंग दान है.