Gk Quiz: दुनिया का ऐसा कौन सा जीव है, जिसकी 5 आंखें होती हैं?

ravigoswami
Published on:

पढ़ाई हो या नौकरी जनरल नॉलेज बहुत महत्वपूर्ण है। जीके में कई ऐसे विषय होते हैं, जिनसे लोग अनभिज्ञ हो सकते है. यहां हम आपके लिए जीके और करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं, ताकि इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सकें. ऐसे ही कुछ प्रश्न लाए हैं जो आपके बहुत काम की, लेकिन आसान भी हैं। आप चाहें तो इसे नोट करके रख सकतें है।

सवाल – दुनिया का ऐसा कौन सा जीव है, जिसकी 5 आंखें होती हैं?
जवाब – मधुमक्खी की पांच आंखें होती हैं.

सवाल – दुनिया का सबसे छोटा घोड़ा.
जवाब – थंबेलिना दुनिया का सबसे छोटा घोड़ा है.

सवाल – ऐसा कौन सा जानवर है जो तीन पैरों से चलता है?
जवाब – मीरकैट ही वह जानवर है, जिसके चार पैर होने के बावजूद यह तीन पैरों पर खड़ा होकर चलता है.

सवाल – किस ड्राइवर को लाइसेंस की जरूरत ही नहीं होती?
जवाब – स्क्रूड्राइवर

सवाल – ऐसा कौन सा जानवर है जो तीन पैरों से चलता है?
जवाब – मीरकैट ही वह जानवर है, जिसके चार पैर होने के बावजूद यह तीन पैरों पर खड़ा होकर चलता है.