Gk Quiz: आखिर किस देश के लोग सांप का जहर पीते हैं?

ravigoswami
Published on:

पढ़ाई हो या फिर नौकरी जीके के सवाल बहुत जरूरी होते है। जॉब इंटरव्यू में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछे ही जाते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जीके की तैयारी करनी पड़ती है। ऐसे में हम यहां जनरल नॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं. जो लोग किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम और सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। आज ऐसे ही कुछ प्रश्न आपके लिए लेकर आएं है। आप चाहे तो इसे नोट करके रख सकतें है।

सवाल – खट्टे फलों में कौन सा एसिड होता है?
जवाब – खट्टे फलों में साइट्रिक एसिड पाया जाता है. .

सवाल – आखिर किस देश के लोग सांप का जहर पीते हैं?
जवाब – इंडोनेशिया के लोग सांप का जहर तक पीते हैं.

सवाल – सम्राट अशोक किसके उत्तराधिकारी थे?
जवाब – सम्राट अशोक बिंदुसार के उत्तराधिकारी थे

सवाल – दुनिया में सबसे ज्यादा नापसंद की जाने वाली सब्जी कौन सी है?
जवाब – दुनिया में सबसे ज्यादा नापसंद की जाने वाली सब्जी करेला है.

सवाल – किस जीव पर पेट्रोल डालने से वह मर जाता है?
जवाब – बिच्छू के ऊपर पेट्रोल डालने से वह मर जाता है.