Gk Quiz: क्या आप जानते हैं कि भारत के किस शहर में चमड़े का सबसे ज्यादा उत्पादन किया जाता है?

ravigoswami
Published on:

एक अच्छी जॉब पाने के लिए सामान्य ज्ञान की बहुत आवश्यकता होती है। इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. कई सवाल ऐसे होतें है, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. ऐसे ही कुछ सवाल हम आपके लिए लेकर आए है। आप चाहे तो उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं।

प्रश्न 1 – बताएं आखिर साल 1919 में अखिल भारत खिलाफत सम्मेलन का आयोजन कहां हुआ था?
उत्तर – दरअसल, 1919 में अखिल भारत खिलाफत सम्मेलन का आयोजन दिल्ली में हुआ था.

प्रश्न 2 – क्या आप जानते हैं कि भारत के किस शहर में चमड़े का सबसे ज्यादा उत्पादन किया जाता है?
उत्तर – बता दें कि भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा शहर में चमड़े का सबसे ज्यादा उत्पादन किया जाता है.

प्रश्न 3 – बताएं यादविंद्र कप किस खिल से जुड़ा हुआ है?
उत्तर – दरअसल, यादविंद्र कप का संबंध हॉकी (भ्वबामल) से है.

प्रश्न 4 – बताएं आखिर माइक्रोसॉफ्ट की स्ठापना कब की गई थी?
उत्तर – दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट की स्ठापना साल 1975 में की गई थी.

प्रश्न 5 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर बॉटनी, BOTNE जिसे वनस्पति विज्ञान कहा जाता है, यह शब्द किस भाषा से लिया गया है?
उत्तर – बता दें कि बॉटनी शब्द लेटिन भाषा से लिया गया है, जो लेटिन में ठवजंदम कहलाता है.

प्रश्न 6 – बताएं आखिर किस बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले 10,000 रन बनाए थे?
उत्तर – दरअसल, सुनिल गावस्कर वो पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले 10,000 रन बनाए थे.