Gk Quiz : आखिर खाने की ऐसी कौन सी चीज है, जो हजारों साल तक खराब नही होती?

ravigoswami
Published on:

आज के दौर में युवाओं में बेरोजगारी की बड़ी समस्या है। ऐसे में हर युवा एक अच्छी नौकरी की चाह में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगा हुआ है। सभी प्रतियोगी परीक्षाए जैसी एसएससी, रेलवे, बैकिंग को क्रैक करने के लिए जनरल नालेज की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक होता है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं, जिनके बारे में आपको शायद जानकारी ना होगी । आप चाहें तो इन प्रश्नों को पढ़कर जवाब दे, या फिर इसे कहीं नोट करके रख सकतें है।

प्रश्न 1 – क्या आप जानतें हैं, आपातानी किस राज्य का प्रमुख आदिवासी समूह है?
उत्तर – बता दें आपातानी अरुणाचल प्रदेश का एक प्रमुख आदिवासी समूह है.

प्रश्न 2 – बताएं तंजानिया की राजधानी क्या है?
जवाब  – दरअसल तंजानिया की राजधानी डोडोमा  है.

प्रश्न 3 – किस जगह को ‘द रूफ ऑफ द वर्ल्ड’ के नाम से जाना जाता है?
जवाब – पामीर के पठार और पर्वत माला को द रूफ ऑफ द वर्ल्ड के नाम से जाना जाता है.

प्रश्न 4 – क्या आप जानते हैं कि आखिर भारत की किस नदी को सांग पो के नाम से जाना जाता है?
जवाब – दरअसल ब्रह्मपुत्र नदी को सांग पो कहा जाता है.

प्रश्न 5 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर खाने की वो कौन सी चीज है, जो हजारों साल तक खराब नहीं होती?
जवाब – दरअसल, शहद को अगर सही ढंग से कांच के जार में बंद करके रखा जाए, तो वह हजारों साल तक खराब नहीं होता. बता दें कि सबसे पुरानी शहद करीब 5500 साल पुरानी है.