संभागायुक्त की अध्यक्षता में इंदौर सोसाईटी फॉर ऑर्गन डोनेशन की जनरल बॉडी की बैठक सम्पन्न

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर – संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज महात्मा गॉंधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में इंदौर सोसाईटी फॉर ऑर्गन डोनेशन की जनरल बॉडी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में संभागायुक्त द्वारा काउंसलिंग की प्रक्रिया हेतु मॉड्यूल व एस.ओ.पी सामुदायिक चिकित्सा विभाग महात्मा गॉंधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सहयोग से निर्मित किये जाने हेतु कहा गया व ब्रेन स्टेम डेथ रिपोर्टिंग को बढाने तथा संभावित ब्रेन स्टेम डेथ के दौरान काउसलिंग की गुणवत्ता को बढाने को लेकर विशेष निर्देश दिये गये । बैठक में अधिष्ठाता डॉ. संजय दीक्षित, पदमश्री जनक पलटा मेकलिंगन, डॉ. अनिल भंडारी, मुस्कान ग्रुप के संदीपन आर्य, श्री जीतू बगनी, चोइथराम अस्पताल निदेशक, विशेष जुपिटर अस्पताल निदेशक, बॉम्बे अस्पताल निदेशक, मेदान्ता अस्पताल निदेशक, इन्दौर के अंग प्रत्यारोपण अस्पताल, कोर्निया सेंटर, स्कीन बैंक व गैर सरकारी संगठन के निदेशक उपस्थित थे।

बैठक में पदमश्री जनक पलटा मेकलिंगन द्वारा अंगदान के संबंध में जागरूकता हेतु नर्सिंग, समाजकार्य व अन्य कॉलेजों के विद्यार्थियों को सम्मिलित करने तथा जागरूकता अभियान को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने का सुझाव दिया गया। अधिष्ठाता डॉ. संजय दीक्षित द्वारा सभी अंगप्रत्यारोपण चिकित्सालयों के निदेशकों को मेप किये गये छोटे चिकित्सालयों में अंगदान के क्षेत्र में जागरूकता लाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देश दिये गये।