राजस्थान में 19 नए जिलों और तीन नए संभाग सरकार हो गए हैं इन्हें मिलाकर प्रदेश में अब टोटल 50 जिले और 10 संभाग बन गए हैं। आपको बता दें, पहले राज्य में 33 जिले और 7 संभाग हुआ करते थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस कांफ्रेंस में कैबिनेट मंत्रियों और अधिकारियों की मौजूदगी में इस फैसले की विस्तार से जानकारी दी हैं। उन्होंने कहा कि 7 अगस्त को हमारे मंत्री जिलों में आएंगे। मंत्री सभी जिलों में घूमेंगे और वहां पूजा पाठ होगी। भारतीय संस्कृति, परंपराओं और संस्कार का निर्वहन करते हुए नए जिलों की स्थापना की जाएगी।
जिन तीन नए संभागों का गठन किया गया है। उनमें बांसवाड़ा, पाली और शिकार भी शामिल है। इसके साथ ही 19 नए जिले में अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीडवाना, गंगापुर सिटी, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, सांचौर, फलौदी, सलूंबर, जोधपुर शहर, केकड़ी, जोधपुर ग्रामीण, कोटपूतली के गठन को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।