गौड़ ने बोला और मेयर ने कर दी सड़क लड्ढा जी के नाम

Share on:

इंदौर । महापौर  पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा नगरीय क्षेत्रों की सड़कों का नवीनीकरण एवं मजबूती करण किए जाने हेतु उच्च गुणवत्ता की सड़कों का निर्माण एवं खराब सड़कों के डामरीकरण/ सीमेंट करण कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ किए जाने हेतु कायाकल्प अभियान प्रारंभ किया गया है। इसी क्रम में आज महापौर  पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी एवं विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ द्वारा प्रथम चरण में वार्ड क्रमांक 82 एवं 83 में रुपए 07 करोड़ की लागत से 04 सड़कों का गुरु शंकर नगर (हवा बंगला साईं मंदिर के पीछे) तथा इसके बाद सुदामा नगर (जारोलिया मार्केट के पास ) सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।

इस अवसर पर पूर्व महापौर  कृष्ण मुरारी मोघे, महापौर परिषद सदस्य राकेश जेन, पार्षद  कमल किशोर लड्डा,  नितिन शर्मा,  कमलेश कालरा,  भरत रघुवंशी, योगेश गेंदर, क्षेत्र के वैभव शुक्ला, राम बाबू राठौड़,  संतोष लाला,  गिरधारी लाल शर्मा,  ज्योति पंडित, संजय मोटवानी,  अजय बड़जात्या,  राजेंद्र जैन, दीपक जैन, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी  लक्ष्मीकांत बाजपेई, एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय रहवासी गण उपस्थित थे।

सांसद  शंकर लालवानी ने इस अवसर पर कहा कि इंदौर शहर के विकास कि माननीय मुख्यमंत्री जी लगातार चिंता करते हैं और विकास कार्य इंदौर में लगातार हो इसके लिए वह लगातार प्रयास करते हैं इसी क्रम में इंदौर में कायाकल्प अभियान के अंतर्गत रुपए 25 करोड़ की लागत के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण किया जाना है। उन्होंने कहा कि पहले जनसहयोग से सड़कों का निर्माण किया जाता है जिसमें क्षेत्र के स्वर्गीय पहलाद दास जी लड्डा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है उनके प्रयास से गुमास्ता नगर का विकास संभव हुआ है महापौर जी ने बड़ी अच्छी घोषणा की है कि उनके नाम से इस मार्ग का नामकरण किया जाएगा।

इस अवसर पर महापौर  पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि जिस प्रकार से माननीय प्रधानमंत्री जी का क्षेत्र काशी है उसी प्रकार से मेरी काशी इंदौर शहर एवं यह वार्ड 82 है। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान द्वारा कायाकल्प अभियान के तहत इंदौर शहर में सड़कों के कायाकल्प हेतु रुपए 25 करोड़ का प्रावधान किया गया है इसी क्रम में आज शहर के वार्ड क्रमांक 82 एवं 83 में लगभग 7 करोड़ की 04 सड़कों के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया है।

वार्ड 82 का सर्वप्रथम बनाया मास्टर प्लान

महापौर भार्गव ने कहा कि हम दिन प्रतिदिन नियमित शहर के विकास के लिए चिंता भी करते हैं और कार्य भी करते हैं, इंदौर शहर के समस्त वार्डों के मास्टर प्लान की योजना के अंतर्गत सर्वप्रथम वार्ड क्रमांक 82 का मास्टर प्लान तैयार किया गया है, जिसमें वर्तमान में वार्ड में कितने विकास कार्य हुए हैं, कितने विकास कार्य शेष है और कितने किया जाना आवश्यक है इन सभी का मास्टर प्लान में समावेश रहेगा, वार्ड के मास्टर प्लान के आधार पर ही आगामी विकास किया जाना मैं सुविधा भी होगी।

वार्ड 83 के गुमास्ता नगर के 4.81 करोड़ की लागत से निर्मित सड़क का नाम प्रहलाद दास लड्ढा के नाम से नामकरण की घोषणा

इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा वार्ड क्रमांक 13 ने रुपए 4.81 की लागत से जोन क्रमांक 15 वार्ड क्रमांक 13 के गुमास्ता नगर एवं स्कीम नंबर 71 सेक्टर ए में 700 मीटर लंबाई की सड़क सीमेंटीकरण कार्य का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर विधायक  मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ के आग्रह पर महापौर जी द्वारा उक्त मार्ग का नाम करण स्वर्गीय पहलाद दास लड्ढा के नाम से करने की भी घोषणा की गई। महापौर श भार्गव ने कहा कि कायाकल्प अभियान के अंतर्गत शहर में निर्मित सड़कों के निर्माण कार्य में सड़क की जांच के साथ ही गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ ही ठेकेदार फॉर्म को निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के संपूर्ण निर्धारित नियम व पैरामीटर को ध्यान में रखते हुए सड़क का निर्माण किया जाए इसके नियम एवं गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा साथ ही सड़क गुणवत्ता की जांच रिपोर्ट क्षेत्रीय पार्षद, विधायक, सांसद के साथ ही मुझे भी दी जाए और क्षेत्रीय रहवासियों को भी शेयर की जाए ताकि उन्हें भी जानकारी मिलेगी किस गुणवत्ता की सड़क का निर्माण किया जा रहा है।

महापौर द्वारा नर्मदा के चौथे चरण की की घोषणा

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि मां नर्मदा जीवनदायिनी है और इंदौर के लिए मां नर्मदा का महत्व क्या है यह आप सभी लोग जानते हैं विगत वर्षों में नर्मदा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के माध्यम से शहर में जल प्रदाय का कार्य किया जाता है मैं वर्ष 2050 तक शहर की जनसंख्या एवं जल प्रदाय की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, आगामी वर्ष 2027 के पूर्व नर्मदा के चौथे चरण के माध्यम से शहर को 900 एमएलडी पानी मिले इसके लिए कार्य करने की घोषणा करता हूं।

विधायक  मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ ने कहा कि कायाकल्प अभियान के अंतर्गत शहर में सड़कों का निर्माण के क्रम में आज यहां इस क्षेत्र में भी सड़क का निर्माण किया जा रहा है इसके अतिरिक्त भी विधायक निधि एवं निगम की निधि से विकास कार्य किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि मेरे जब पहली बार विधायक बने तो इन बस्तियों में विकास कार्य कराए थे, वर्तमान में भी नगर निगम के माध्यम से पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है, जिससे इस क्षेत्र के पेयजल समस्या खत्म होगी। साथ ही पश्चिमी क्षेत्र की समस्या के निराकरण के लिए नगर निगम द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है।

पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे ने कहा कि वार्ड क्रमांक 82 एवं 83 मैं पूर्व में ड्रेनेज पानी सड़क की समस्या थी जिसका निराकरण मेरे कार्यकाल के साथ ही वर्तमान में भी किया जा रहा है। क्षेत्रीय पार्षद  कमल किशोर लड्ढा ने बताया कि कायाकल्प अभियान के अंतर्गत आज झोन क्र. 15 वार्ड क्र. 83 के गुमाश्ता नगर व स्कीम नं. 71 सेक्टर ‘ए’ में 700 मीटर लंबाई एवं 481.21 लाख की लागत से सीमेंट कांक्रीट सड़क का निर्माण करना, झोन क्र. 15 वार्ड क्र. 83 में गुमाश्ता नगर के मकान नं. 23 से 52, 82 से 78 व 89 से 94 तक 990 मीटर लंबाई की एवं 74.55 लाख रुपए की लागत से सीमेंट कांक्रीट करना का भूमि पूजन किया गया।

पार्षद नितिन शर्मा ने बताया कि झोन क्र. 14 वार्ड क्र. 82 में रिंग रोड़ सुदामा नगर की सर्विस लेन में बिटुमिन से 2400 मीटर लंबाई की रुपए 65.89 लाख की लागत से नवीनीकरण करना, झोन क्र. 14 वार्ड क्र. 82 में गुरूशंकर नगर बस्ती में 430 मीटर लंबाई एवं 78.86 रुपए की लागत से सीमेंट कांक्रीट सड़क का निर्माण का महापौर जी द्वारा भूमि पूजन किया गया।

कायाकल्प अभियान का संक्षिप्त विवरण

मान, मुख्यमंत्रीजी द्वारा नगरीय क्षेत्रों की सड़को का नवीनीकरण एवं मजबूतीकरण किये जाने हेतु उच्च गुणवत्ता की सड़कों का निर्माण एवं खराब सड़को के डामरीकरण / सीमेंटीकरण कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ किये जाने हेतु ‘कायाकल्प अभियान” प्रारंभ किया गया है। ” कायाकल्प अभियान ” अंतर्गत निर्मित की जाने वाली सड़कों के लिये शासन द्वारा विशेष अनुदान उपलब्ध कराया गया है। “कायाकल्प अभियान” अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों की सड़कों के निर्माण / उन्नयन का कार्य गुणवत्तापूर्वक हो सके इस हेतु शासन द्वारा उक्त सड़को की मॉनिटरिंग के लिये राज्य संचालनालय एवं संभागीय त्रिस्तरीय कमेटियों का गठन किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, स्मार्ट सिटी की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय समिति का गठन किया गया है।

संभाग स्तरीय समिति को अनुमोदित सिटी रोड एक्सन प्लान (C-RAP) के अनुसार प्रशासकीय स्वीकृति निविदा प्रक्रिया, अनुबंध तथा क्रियान्वन हेतु सूचना प्रौद्योगिकी आधारित (IT Based) प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग की जाना परियोजना की प्रगति, गुणवत्ता नियंत्रण सुपरविजन इत्यादि की ऑनलाईन निगरानी एवं रिपोर्ट तैयार करना तथा (Urban State Quality Monitors) के कार्यों की निगरानी एवं निरीक्षण प्रतिवेदन प्राप्त कर परीक्षण एवं सुधारात्मक कार्यवाही किये जाने का समिति को दायित्व दिया गया है।

प्रथम चरण में इन्दौर शहर की 06 सडको का म.प्र शासन चयन किया गया होकर रू. 25.00/- करोड़ का विशेष अनुदान नगर निगम को उपलब्ध कराया गया है। ” कायाकल्प अभियान ” अंतर्गत द्वितीय चरण में विधानसभा क्षेत्र क्र. 03 में 12 सडकों के निर्माण / उन्नयन हेतु रू. 4.85 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। प्रथम चरण में स्वीकृत 06 कार्यों में से 04 सड़को की लागत राशि रू. 7.00 करोड़ के स्वीकृत कार्यों का भूमि पूजन आज किया जा रहा है।