If you have established Lord Shri Ganesh then you must read
हम अपने घर में गणेश जी की स्थापना तो करते है लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्री गणेश के घर में रहने तक कुछ विशेष नियमों का पालन करना आवश्यक है। अगर आप इन 10 दिनों में इनमें से कोई भी काम करेंगे तो श्री गजानन आपसे नाराज हो जाएंगे..पढ़िए कुछ महत्वपूर्ण बाते जिन्हें अपनाकर गणपति बाप्पा का आशीर्वाद पाइए।

1.परिवार का कोई न कोई सदस्य घर पर रहे, उन्हें अकेला छोड़ कर न जाएं।
2.चोरी करने से इस लोक में ही नहीं परलोक में भी दुख भोगना पड़ता है। इस बुरी आदत से दूर रहें।
3.हिंसा से दूर रहें, मन में बुरे भाव न आने दें।
4. ब्रह्मचर्य का पालन करें।

5. घर में गंदगी न करें। विशेषकर मंदिर में तो बिलकुल नहीं।

6. बच्चों पर हाथ न उठाएं।
7. क्रोध न करें, संयम से काम लें।
8. मांस-मदिरा का सेवन न करें।
9. घर में लहसुन-प्याज का इस्तेमाल न करें।
10.झूठ नहीं बोलें।
11.किसी का उपहास न करें।
12.स्त्री का अपमान न करें।

13. कुछ भी खाने से पहले बप्पा को भोग लगाएं।
14.जुआ न खेलें।
15. निंदा, चुगली करने से बचें।

16.बच्चों से भी गणेश जी की पूजा करवाए।
17.बच्चों के हाथों से बाप्पा को भोग लगवाए।

18.दिन मे दो समय पुरे परिवार के साथ आरती करे।
19.गणेश जी के सामने हमेशा अपनी परेशानिया नहीं गिनाए
20.आपको जो कुछ भी मिला है उनके आशीर्वाद से मिला है इसलिए हाथ
जोड़कर उनका धन्यवाद करे।