Ganesh Chaturthi 2022: Bharti Singh के बेटे का बप्पा अवतार वायरल, क्यूट लग रहे है गोला देखे वीडियो

pallavi_sharma
Published:
Ganesh Chaturthi 2022: Bharti Singh के बेटे का बप्पा अवतार वायरल, क्यूट लग रहे है गोला देखे वीडियो

कॉमेडियन भारती सिंह सोशल मीडिया पर ज्यादा ही एक्टिव हैं. भारती सिंह अपनी कॉमिक टाइमिंग के अलावा फिलहाल अपने बेटे गोला उर्फ लक्ष्य को लेकर ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल में कॉमेडियन ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे गोला को गणेश बनाकर एक वीडियो अपलोड की. गोला को गोल-मटोल गणेश बना देख फैंस देखते ही रह गए. भारती सिंह का बेटा बप्पा अवतार में बेहद क्यूट लग रहा है. गोला की तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गई हैं. फैंस गोला के इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. गणेश चतुर्थी के मौके पर गोला को लिटिल गणेशा अवतार में देख फैंस का दिन बन गया.

भारती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो और फोटो अपलोड किया है, इसमें भारती और हर्ष तिम्बाचिया अपने बेटे लक्ष्य को गोद में लिए नजर आ रहे हैं. दोनों ने फेस्टिव ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहने हुए हैं. गोला को गणेश लुक में तैयार किया हुआ है. वह बहुत क्यूट भी लग रहा है. भारती के फैन इन तस्वीरों पर जमकर कमेन्ट्स कर रहे हैं. फैंस गोला के गणेश लुक के कायल हो गए हैं.

 

 

हाल में भारती सिंह मां बनी हैं और उन्होंने बेटे को जन्म देने के बाद काम पर भी वापसी कर ली है. भारती अपने बेटे के साथ काम को भी काफी अच्छे तरीके से मैनेज कर रही हैं. भारती इन दिनों सिंगिंग रियलिटी शो  ‘सारेगामापा लिटिल चैम्प’ को होस्ट कर रही हैं. शो की शूटिंग के दौरान इस बार भारती अपने साथ बेटे गोला को भी सेट पर ले गईं. भारती और गोला की सेट पर मस्ती करते हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. भारती जब शो का प्रोमो शूट कर रही थीं उस समय उनका बेटा गोला वैनिटी वैन में था.

 

भारती ने हाल ही में  दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें काम के लिए बेटे गोला को घर पर अकेले छोड़कर आना बुरा नहीं लगता है. उन्होंने कहा- मेरा बेटा घर पर अकेला नहीं होता है. मेरी फैमिली, दो हेल्पर, हर्ष की फैमिली सब उसके आस-पास होते हैं. उसे घर पर छोड़कर जाने पर गिल्टी महसूस नहीं होता है.