बिना किसी App के पहचान जाएंगे कॉलर का नाम, सरकार ला रही TrueCaller जैसी सर्विस, जानें पूरी डिटेल…

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: February 24, 2024

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण नेे ग्राहंको को लेकर बड़ा फैसला करने वाली है। ट्राई के अनुसार अब अब आने वाले समय में आपको अनचाही कॉल से छुटकारा मिलने वाला है। जानकारी के अनुसार दूरसंचार कंपनियों से ट्राई अनुरोध किया है कि सभी कंपनिया नंबर के साथ नाम की पहचान करवाये।

आपको बता दें यह लागू होने के बाद ट्रूकॉलर जैसी सुविधा मिलेगी। इस सर्विस के शुरू होने पर ग्राहक अपने फोन की स्क्रीन पर कॉलर का नाम देख सकेंगे। ट्राई ने कहा है कि सरकार को एक तय तारीख के बाद भारत में बेचे जाने वाले सभी फोन में सीएनएपी यानी कॉलर नेम प्रेजेंटेशन की सुविधा देने के लिए दूरसंचार कंपनियों को उपयुक्त निर्देश जारी करना चाहिए।

बिना किसी App के पहचान जाएंगे कॉलर का नाम, सरकार ला रही TrueCaller जैसी सर्विस, जानें पूरी डिटेल...

स्पॉम कॉल से मिलेगा छुटकारा
अभी देश में ट्रूकॉलर, स्मार्टफोन टूल और भारत कॉलर जैसे ऐप कॉल करने वाले शख्स की पहचान की सुविधा देते हैं। लेकिन ये सर्विस लोगों से जुटाए गए आंकड़ों पर आधारित है। यह हमेशा विश्वसनीय नहीं होती है। लेकिन कॉलर नेम प्रेजेंटेशन से लोगों को अनचाही कॉल्स से छुटकारा पाने में काफी मदद मिलेगी

ऐसी मिलेगी सुविधाएं
जैसा कि अभी के समय में मोबाइल पर कॉल करने वाले शख्स का नाम लिखकर नहीं आता है। अभी सिर्फ नंबर दिखाई देता है। लेकिन कॉलर नेम प्रेजेंटेशन की सुविधा के बाद कॉल करने वाले हर शख्स का नाम लोगों के मोबाइल पर दिखाई देगा। ऐसे में लोगों को अनचाही कॉल्स से काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा। सीएनएपी सुविधा शुरू होने के बाद ग्राहक अपने फोन की स्क्रीन पर कॉलर का नाम देख सकेंगे।