Xiaomi ने लांच किए 3 नए स्मार्ट टीवी, फीचर्स ने उड़ाए लोगों के होश, कीमत जान रह जाएंगे दंग

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: July 21, 2023

Xiaomi Smart TV A Series: टीवी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी। दरअसल शाओमी ने नई टीवी रेंज को इंडियन मार्केट बाजार में पेश कर दिया है। Xiaomi Smart TV A श्रृंखला के तहत तीन स्क्रीन साइज प्रस्तुत किए गए हैं। इन मॉडल्स को किफायती दाम और बजट के हिसाब से प्रीमियम डिजाइन और शानदार फीचर्स से फुलफिल किया गया है। इस रेंज में आप लोगों को 32 इंच से लेकर 43 इंच तक के सभी लेटेस्ट टीवी मॉडल्स मिल जाएंगे। चलिए यहां आपको बताएंगे कि इन मॉडल्स की कीमत और फीचर्स क्या हैं।


Xiaomi Smart TV A Series की कीमत

शाओमी स्मार्ट टीवी रेंज की प्राइस 14,999 रूपए की स्टार्टिंग प्राइस है, इस मूल्य में 32 इंच वेरिएंट मिलेगा। वहीं, 40 इंच वेरिएंट का मूल्य 22,999 रूपए और 43 इंच मॉडल के लिए 24,999 रूपए व्यय करने होंगे। साथ ही अवेलेबिलिटी की बात की जाए तो शाओमी स्मार्ट टीवी ए श्रृंखला में पेश किए गए नए टीवी मॉडल्स की खरीदी 25 जुलाई दोपहर 12 बजे से मी डॉट कॉम पर कस्टमर्स के लिए प्रारंभ होगी।

Xiaomi Smart TV A Series Features: जानिए कई सारे फीचर्स

पहले से भी ज्यादा अच्छे प्रदर्शन के लिए शाओमी की इस नई टीवी रेंज में क्वाड कोर ए35 चिपसेट का उपयोग किया गया है। साथ ही आप लोगों को इस टीवी श्रृंखला में 1.5 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की इंटरनल संग्रहण क्षमता मिलेगी।

कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ संस्करण 5.0, डुअल बैंड वाई-फाई, 2 यूएसबी पोर्ट्स, 2 एचडीएमआई पोर्ट्स सहित कई शानदार एवं नए फीचर्स दिए गए हैं जो आपके व्यूइंग अनुभव को और भी ज्यादा बढ़ाने का कार्य करेंगे।

जबरदस्त साउंड अनुभव के लिए आप लोगों को Xiaomi TV मॉडल्स में डॉल्बी ऑडियो के साथ 20 वॉट स्पीकर्स साउंड सिस्टम मिलेंगे। इन नए टीवी मॉडल्स में विविड पिक्चर इंजन, गूगल असिस्टेंट, इन बिल्ट क्रोमकास्ट, पैचवॉल प्लस, ऑटो लो लेटेंसी मोड, मिराकास्ट के अतिरिक्त ब्लूटूथ ऐनेबल्ड रिमोट मिलेगा जो गूगल असिस्टेंट समर्थन सिस्टम के साथ आता है।