WhatsApp में आया नया फीचर, Archive को इससे करेगा रिप्लेस

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 19, 2020
whatsapp

वॉट्सऐप एक बार फिर यूजर्स के लिए शानदार फीचर लेकर आया है। जैसा कि आप सभी जानते हैं सोशल मीडिया का सबसे बेस्ट चैटिंग प्लेटफार्म वॉट्सऐप को ही माना जाता है। लाखों लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं। वहीं आए दिन इसमें नए नए अपडेट के साथ लोगों का एक्सपीरिएंस भी बदल जाता है। साथ ही लोग इसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल करना प्रिफर करते है। अभी हाल ही में भारतीय यूज़र्स के लिए पैसे ट्रांसफर करने का ऑप्शन ऐड किया है। जिसकी टेस्टिंग कंपनी अभी कर रही है। ये फीचर आर्किव चैट्स को रिप्लेस कर लेगा।

आपको बता दे, इस फीचर के तहत आप किसी चैट को रीड लेटर मार्क कर सकेंगे और इसके लिए आपको नोटिफिकेशन्स भी नहीं मिलेंगे। इसको फ़िलहाल तो टेस्ट के चलते कुछ लोग इस्तेमाल भी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फीचर के ऐनेबल्ड होने पर चैट्स के नोटिफिकेशन्स भी नहीं मिलेंगे। इसकी जानकारी WABetainfo द्वारा दी गई है। जी हां WABetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप Archive Chats को Read Later से रिप्लेस कर दिया जाएगा। जिसके चलते आप मैसेज आर्काइव तो कर सकते हैं। लेकिन जैसे ही आपके पास आर्काइव कांटेक्ट से कोई मैसेज आता है तो नोटिफिकेशन भी मिलता है। हालांकि रीडर लेटर फ़ीचर में नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा। रीड लेटर फ़ीचर को यूज़र्स रिवर्स भी कर सकते हैं।

आपको बता दे, रीड लेटर सेटिंग्स में जा कर नए मैसेज को आर्काइव सेक्शन में भेजा जा सकता है। साथ ही इसको फिर से मेन चैट में भी प्लेस कर सकते है। दरअसल, जब तक आप चैट्स को डिसेबल नहीं करेंगे तब तक आपको उसका कोई नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा। फ़िलहाल तो इसको iOS के बीटा ऐप में देखा गया है। लेकिन जल्द ही ये एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी जारी किया जा सकता हैं।

 

WhatsApp में आया नया फीचर, Archive को इससे करेगा रिप्लेस