जनता की नाराजगी से डरा WhatsApp, इस अंदाज में खुद स्टेटस लगा कर दी सफाई

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 17, 2021

आज इस दोड़ते भागते समय में जहां लोगों को करियर के चक्कर में अपने परिवार तक के लिए समय नहीं है। वही वॉट्सऐप (WhatsApp) आज लोगों की डेली लाइफ का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। वहीं इन दिनों वॉट्सऐप को लेकर काफी जायद चर्चाएं और विवाद चल रहा हैं। दरअसल, वॉट्सऐप ने यूज़र्स को नई पॉलिसी को एक्सेप्ट करने के लिए 8 फरवरी तक का समय दिया था। जिसके बाद से ही इसको लेकर लगातार विवाद और इसको बैन करने की मांग उठाई जा रही थी।

वहीं लोगों का रिएक्शन देखते हुए कंपनी ने फिलहाल इसे टाल दिया है। अब लोगों के नेगेटिव कमेंट को देखते हुए वॉट्सऐप लगातार सफाई दे रहा है। अभी हाल ही में एक बार फिर वॉट्सऐप ने खुद अपना स्टेटस लगाकर सफाई दी है। इससे पहले भी वॉट्सऐप ने ब्लॉग जारी किया, ट्वीट किया था। वहीँ अब उनके स्टेटमेंट से लोगों को बताया है कि वह लोगों की प्राइवेसी को शेयर नहीं करती हैं। जी हां वॉट्सऐप ने अपने स्टेटस में कॉलिंग, प्राइवेट मैसेज, लोकेशन और कॉन्टैक्ट जैसी बातों पर सफाई दी है।

जनता की नाराजगी से डरा WhatsApp, इस अंदाज में खुद स्टेटस लगा कर दी सफाई

कंपनी ने कुल 4 स्टेटस लगाया है। जिसमें से पहले में वॉट्सऐप यूज़र्स की प्राइवेसी के लिए प्रतिबद्ध हैं। दूसरे स्टेटस में बताया गया है कि वॉट्सऐप लोगों के पर्सनल चैट का रिकॉर्ड नहीं रखती है। वह यूज़र की बातों को नहीं सुनता है, क्योंकि ये एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होती हैं। वहीं तीसरे स्टेटस में बताया गया है कि वॉट्सऐप यूज़र्स की शेयर की गई लोकेशन को नहीं देख सकता है।

इसको लेकर कंपनी का कहना है कि वॉट्सऐप अपने यूज़र्स के कॉन्टैक्ट्स को फेसबुक के साथ नहीं शेयर करता है। वॉट्सऐप के इन स्टेटस अपडेट को आप भी देख सकते हैं, जिसके लिए आपको अपने वॉट्सऐप में ‘Status’ सेक्शन में जाना होगा। वहां सबसे टॉप पर आपको वॉट्सऐप का स्टेटस दिख जाएगा। इसके अलावा वॉट्सऐप का कहना है कि नई प्राइवेसी पॉलिसी में यूज़र्स के वॉट्सऐप ग्रुप्स प्राइवेट ही रहेंगे। वॉट्सऐप ने ट्वीट में ये भी बताया कि यूज़र अभी भी मैसेज डिसअपीयरिंग फीचर सेट कर सकते हैं। इसके साथ ही डेटा भी डाउनलोड कर सकते हैं।