vivo ने लॉन्च किया 5G स्मार्टफोन V29e, दो वरिएंट्स में होगा उपलब्ध, कीमत ₹26,999 से शुरू, HDFC और SBI कार्ड होल्डर्स को मिलेगा ये लाभ

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: August 28, 2023

Vivo Launch V29e : अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। बता दे कि, टेक कंपनी वीवो ने सोमवार को नया 5G स्मार्टफोन वीवो V29e को लॉन्च किया है। इस फोन को 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वरिएंट और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वरिएंट में पेश किया गया है। पहले वरिएंट की कीमत ₹26,999 और दूसरे वरिएंट की कीमत ₹28,999 रखी गई है।


यह फोन प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है और आप बायर्स की आधिकारिक वेबसाइट या ऑफलाइन स्टोर के माध्यम से आर्डर कर सकते हैं।

लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी वीवो V29e में HDFC बैंक और SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को ₹2500 का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही कोई भी पुराना फोन एक्सचेंज करने पर ₹2000 का एडिशनल एक्चेंज वोनस भी आपको मिलेगा।

फोन की ये है विशेषताएं

वीवो V29e में 6.78 इंच का 120 रिफ्रेश रेट वाला 3D कर्व डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 58.7 डिग्री कर्व है। कंपनी का दावा है कि यह फोन स्लिमेस्ट 3D कर्व डिस्प्ले वाला है। फोन में पावर बैकअप के लिए 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, GPS, NFC, ब्लूटूथ, FM रेडियो, 3.5 mm ऑडियो जैक और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिए गए है जिससे आप फोन को आसानी से चार्ज कर सकते है।