भारत में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस : पहली 100% एथेनॉल फ्यूल पर चलने वाली कार लॉन्च, इन फीचर्स से है लैस

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: August 29, 2023

Toyota Innova Ethanol Launching : भारत में आज लॉन्च हुई 100% एथेनॉल फ्यूल पर चलने वाली पहली कार टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस। बता दे की, 100% एथेनॉल फ्यूल पर चलने वाली भारत की यह पहली कार जिसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस नाम दिया गया है। इसे केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज अनवील की। ये कार दुनिया की पहली इलेक्ट्रिफाइड फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल का प्रोटोटाइप होगी।

यह कार हाइब्रिड सिस्टम का उपयोग करके फ्लेक्स फ्यूल से 40% विद्युत उत्पन्न कर सकती है। इसपर गडकरी का कहना है कि, यह कार एथेनॉल से 15 से 20 kmpl की माइलेज दे सकती है, जिससे यह पेट्रोल की तुलना में किफायती है। एथेनॉल की कीमत 60 रुपये प्रति लीटर है, जबकि पेट्रोल की कीमत वर्तमान में लगभग 120 रुपये प्रति लीटर पर है।

भारत में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस : पहली 100% एथेनॉल फ्यूल पर चलने वाली कार लॉन्च, इन फीचर्स से है लैस

ऑयल इम्पोर्ट की बचत

भारत में ऑयल इम्पोर्ट पर वर्षिक 16 लाख करोड़ रुपये खर्च होते हैं। गडकरी ने बताया कि यह कार ऑयल इम्पोर्ट की बचत में मदद कर सकती है और आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम उठा सकती है।

ऑटो निर्माताओं की पहल

टोयोटा और मारुति दोनों ही फ्लेक्स-फ्यूल वाहनों के विकास पर काम कर रहे हैं। मारुति ने जनवरी में ऑटो एक्सपो में वैगन आर प्रोटोटाइप को प्रस्तुत किया है, जिसमें 85% एथेनॉल मिक्स फ्यूल का उपयोग हो सकता है। एथेनॉल एक प्रकार का अल्कोहॉल होता है, जिसे स्टार्च और शुगर के फर्मेंटेशन से बनाया जाता है। इसे पेट्रोल के साथ मिलाकर गाड़ियों में इको-फ्रेंडली फ्यूल के रूप में उपयोग किया जा सकता है। एथेनॉल का उत्पादन मुख्य रूप से गन्ने के रस से होता है, लेकिन मक्का, सड़े आलू, कसावा और सब्जियों से भी इसे बनाया जा सकता है।