इंजीनियरों की भर्ती कर रही सैमसंग कंपनी

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: December 2, 2021

बेंगलुरू : नोएडा और दिल्ली में अपने तीन आरएंडडी सेंटर्स के लिए सैमसंग दिल्ली कानपुर मुंबई मद्रास गुवाहाटी खड़गपुर बीएचयू रुड़की जैसे नए आईआईटी कैंपस से लगभग 260 इंजीनियरों को नियुक्त करेगी जबकि बाकी नियुक्तियां अन्य शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे बिट्स पिलानी आईआईआईटी और एनआईटीए आदि से की जाएंगी।


सैमसंग ने खास भारत से जुड़ी चुनौतियों के इनोवेटिव सॉल्यूशन तैयार के अपने प्रयासों को मदद पहुंचाने के लिए कंप्यूटर साइंसए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचारए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंगए गणित एवं कंप्यूटिंगए इंस्ट्रुमेंटेशन एवं सूचना प्रौद्योगिकी सहित कई स्ट्रीम्स के छात्रों को नौकरी देने की योजना बनाई है।

Also Read – बिटमैक्स ने पेश किया सबसे फायदेमंद क्रिप्टो उत्पाद अर्न

समीर वधावन वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रमुख मानव संसाधन सैमसंग इंडिया ने कहा सैमसंग भारत में 25 वर्षों से अधिक समय से मौजूद है और भारत में हमारे आर एंड डी सेंटर कोरिया के बाहर स्थापित सबसे बड़े आर एंड डी सेंटर हैं। भारत में आर एंड डी सेगमेंट पिछले कुछ वर्षों में विकसित हुआ है और हमने उन भूमिकाओं पर ध्यान केंद्रित किया है जो हमें भविष्य के लिए इनोवेशन करने और खास सॉल्यूशन तैयार करने में मदद करती हैं।