Microsoft Windows Outage: एक झटके में बंद हो गए पूरी दुनिया के लैपटॉप, कम्‍प्‍यूटर! बैंक से लेकर सभी बड़ी कंपनी ठप, ये हैं वजह

Shivani Rathore
Published on:

Microsoft Windows Outage: आज अचानक दुनिया के सभी कंप्यूटर और लैपटॉप बंद पड़ गए। यहां तक की बड़ी-बड़ी कंपनियां, बैंक, मीडिया हाउस तक के कामकाज ठप पड़ गए हैं। कहा जा रहा है कि कंप्यूटर को ऑपरेट करने वाला विंडो सिस्टम तकनीकी दिक्कतों के कारण परेशानियां खड़ी कर रहा है और इसी वजह से दुनिया भर के कंप्यूटर, लैपटॉप अचानक बंद पड़ गए हैं। जानकारी है कि न्यूजीलैंड में कई बड़े बैंकों और दुकानों में सिस्टम ठप है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया सही दुनिया के कई देशों में भी यह दिक्कत देखने को मिल रही है।

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों पर बरसेगा पैसा, इतने फीसदी बढ़ सकता है DA

Microsoft Windows Outage: एक झटके में बंद हो गए पूरी दुनिया के लैपटॉप, कम्‍प्‍यूटर! बैंक से लेकर सभी बड़ी कंपनी ठप, ये हैं वजह
Microsoft Windows Outage: एक झटके में बंद हो गए पूरी दुनिया के लैपटॉप, कम्‍प्‍यूटर! बैंक से लेकर सभी बड़ी कंपनी ठप, ये हैं वजह

बंद पड़ गई माइक्रोसॉफ्ट की सर्विसेज

माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस बंद हो जाने के कारण यह समस्या पैदा हुई है। इस वजह से उपयोगकर्ताओं को विभिन्न एप्स और सेवाओं तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। साइबर सिक्योरिटी कंपनी क्राउड स्ट्राइक ने अपडेट जारी कर बताया कि एमएस विंडो पर चलने वाले सभी कंप्यूटर और और लैपटॉप अचानक क्रैश हो रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में आ रही दिक्कतों के कारण अन्य सेवाओं पर भी असर पड़ रहा है। बता दे कि माइक्रोसॉफ्ट 360, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, माइक्रोसॉफ्ट टीम, माइक्रोसॉफ्ट एज्यूर, माइक्रोसॉफ्ट स्टोर, माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड पावर सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। जबकि 74% यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट स्टोर में लॉगिन करने में परेशानी आ रही है। जबकि 36% यूजर्स ऐप में प्रॉब्लम फेस कर रहे हैं।

PM Fasal Bima Yojana : 31 जुलाई तक किसानों ने नहीं किया ये काम तो 1 रुपए भी नहीं मिलेगा मुआवजा, जल्‍दी करें

Microsoft Windows Outage: एक झटके में बंद हो गए पूरी दुनिया के लैपटॉप, कम्‍प्‍यूटर! बैंक से लेकर सभी बड़ी कंपनी ठप, ये हैं वजह
Microsoft Windows Outage: एक झटके में बंद हो गए पूरी दुनिया के लैपटॉप, कम्‍प्‍यूटर! बैंक से लेकर सभी बड़ी कंपनी ठप, ये हैं वजह

भारत में एयरलाइंस पर बड़ा असर

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज खराब होने के कारण इसका सबसे बड़ा असर भारत की एयरलाइंस पर नजर आया है। असाका एयर ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी- हमारे सर्विस प्रोवाइडर के साथ बुनियादी ढांचे की समस्याओं के कारण हमारे कुछ ऑनलाइन सेवाएं, जिसमें बुकिंग, चेकइन और बुकिंग प्रबंधन सेवाएं शामिल है, अस्थाई रूप से अनुपलब्ध रहेगी। वर्तमान में हम हवाई अड्डों पर मैन्युअल चेकइन और बोर्डिंग का पालन कर रहे हैं और इसलिए तत्काल यात्रा की योजना बनाने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि हमारे काउंटर पर चेक इन करने के लिए एयरपोर्ट पर जल्दी पहुंचे। आपको होने वाली सुविधाओं के लिए ईमानदारी से हमें खेद है और हम आपको अस्वस्थ करना चाहते हैं कि हमारी टीम में जल्द से जल्द हल निकालने के लिए काम कर रही है।

जबकि स्पाइसजेट ने भी कहा है कि हम फिलहाल सर्विस प्रोवाइडर के साथ तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिससे ऑनलाइन सेवा प्रभावित हो रही है जबकि एयरपोर्ट पर मैन्युअल बोर्डिंग प्रक्रिया जारी है।

IMD Alert: अगले कुछ घंटों में इन राज्यों में तेज मौसमी गरज-आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट