jio का सबसे सस्ता प्लान, एक साथ चलेंगे चार लोगों के फोन, कॉलिंग-डाटा के साथ मिलती है ये फैसिलिटी

आज के समय में जिओ के पोर्टफोलियो में इतनी शानदार प्लान मौजूद है कि यही कारण है। जिओ की लोकप्रियता लोगों के बीच में तेजी से बढ़ती जा रही है। आज टेलीकॉम सेक्टर में जिओ सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है, जो अपनी सर्विसेज को लेकर काफी पसंद की जाती है।

आज हम आपके लिए ऐसा ही शानदार प्लान लेकर आए हैं, जिसमें आपको बहुत ही कम कीमत में एसएमएस डाटा अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा आदर फैसेलिटीज मिल जाती है। इतना ही नहीं इसमें आप एक साथ 3 कनेक्शन चला सकते हैं। हम जिस प्लेन की बात करने जा रहे हैं इसकी कीमत ₹399 है।

जिओ के शानदार प्लान में आपको तीन कनेक्शन जोड़ने का भी ऑप्शन मिल जाता है इसमें आपको 75 जीबी डाटा दिया जाता है डाटा खत्म होने के बाद ₹10 पर GB के अनुसार उत्तर मिल जाता है। इस प्लान में एडिशनल नंबर को जोड़ने के लिए 99 रुपए प्रति महीने का चार्ज लगता है और 5gb उत्तर मिल जाता है।

इस प्लान में जिओ की तरफ से एडिशनल बेनिफिट दिए जाते हैं, जैसे जिओ क्लाउड जिओ सिनेमा जिओ म्यूजिक जिओ के इस प्लान में 5G सर्विस का डाटा अनलिमिटेड मिल जाता है। यदि आप 5G की रेंज में है तो प्रत्येक कनेक्शन को आपको हर महीने 99 रुपए लेकर एक्टिवेट करना रहता है। यह प्लान फैमिली पैक के रूप में काफी चर्चित है।