Vi के इस प्लान के आगे Jio-Airtel भी है फेल! 13 OTT सब्सक्रिप्शन के साथ मिलती है ये फैसिलिटी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 20, 2023

Vodafone Idea : देश में आज कई बड़ी टेलीकॉम कंपनियां मौजूद है, जो अपने यूजर्स को काफी शानदार प्लान देती है। आज हम आपके लिए वोडाफोन आइडिया (VI) के एक ऐसे ही शानदार प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको कई बेहतरीन बेनिफिट होने वाले हैं, जिसकी कीमत भी बहुत कम है।


बता दें कि, समय के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर लोगों की लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में टेलिकॉम कंपनियां भी अपने प्लांस के साथ में ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। आज हम जो प्लान आपके लिए लेकर आए हैं। इसमें भी आपको ओटीटी के बेनिफिट मिल जाते हैं।

हम जिस प्लान के बात करने जा रहे हैं, इसकी कीमत 202 रुपए है, जो कि एक प्रीपेड प्लान है। जो हाल ही में वोडाफोन आइडिया द्वारा लांच किया गया है। इस प्लान में वोडाफोन आइडिया की तरफ से ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ में कहीं शानदार बेनिफिट भी मिल जाते हैं। यह प्लान 30 दिन की वैधता के साथ ने आता है।

Vi का 202 वाला प्लान

इस प्लान में 30 दिन के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनीलिव, सनएनएक्सटी, यप्प टीवी, शेमारू मी, हंगामा और डिस्कवरी सहित कई प्लान्स हैं। यह प्लान वीआई मोबाइल ऐप पर दिखाई दिया है, लेकिन वेबसाइट पर लिस्टेड नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि इसे जल्द ही वेबसाइट पर जोड़ दिया जाएगा।