नए साल से पहले jio यूजर्स को देने वाला है तगड़ा झटका? कंपनी ने दिया यह जवाब

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 31, 2023

देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी जिओ ज्यादातर राज्यों में अपनी 5G सर्विस को लांच कर चुकी है, हालांकि जिओ की तरफ से 5G सर्विस अभी फ्री दी जा रही है, जिसमें अनलिमिटेड डाटा यूजर्स को मिल रहा है, लेकिन अब सवाल उठता है कि क्या साल के अंत में जिओ अपनी 5G सर्विस पर किसी भी तरह का चार्ज लगाने वाला है तो चलो आपको बताते हैं कि जिओ का आगे क्या प्लान है


दरअसल, देखा जाए तो देश में मौजूद दूसरी टेलीकॉम कंपनियां साल के अंत में अपने रिचार्ज प्लान में कुछ प्रतिशत का इजाफा करती है। ऐसे में कयास लगाया जा रहे हैं कि जिओ भी अपने प्लान में जापक कर सकती है, लेकिन जिओ की तरफ से इस बात को कंफर्म कर दिया गया है कि फिलहाल उनका इस तरह का कोई मन नहीं है।

ऐसा माना जा रहा है कि दूसरी टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लान में इजाफा कर सकती है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिओ ने अभी तक इसको लेकर कोई भी प्लान नहीं बनाया है और ना ही जिओ की तरफ से कोई जानकारी शेयर की गई है। जिओ बहुत कम खर्चे में यूजर्स को बेहतरीन सुविधा देने के लिए काम कर रहा है।

ऐसे में यह माना जा सकता है कि जिओ फिलहाल तो अपने प्लान में किसी भी तरह का चार्ज नहीं बढ़ने वाला है। जियो 5G सर्विस देश में लॉन्च कर चुका है, लेकिन 2G सर्विस पर भी जिओ की तरफ से काफी ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है, जियो ने हाल ही में लोगों तक मोबाइल पहुंचने के लिए देश का सबसे सस्ता मोबाइल फोन भी लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत ₹99 से शुरू होती है, जिसमें 4g सर्विस भी मिलती है।