भारत में जल्द होगी 6जी की एंट्री! केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कब तक घर-घर पहुंचेगा हाई स्पीड इंटरनेट

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: July 6, 2023

Tech News : भारत में लगातार टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है। एक समय था जब 2G का दौर था, लेकिन अब 5जी के बाद जल्द ही 6 जी को लाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि 5G का नेटवर्क अभी पूरे भारत में नहीं फैला है, लेकिन धीरे-धीरे सभी जगह इसके नेटवर्क फैलाए जा रहे हैं। इसी बीच अब 6 जी को लाने का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 2030 तक रखा गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि 5जी के मुकाबले 6 जी काफी पावरफुल होगा।

दरअसल 6G को लाने की घोषणा टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की है। यह सार्वजनिक प्राइवेट सेक्टर और अन्य विभागों का गठजोड़ होगा। यह शिवजी को आगे बढ़ाने में काफी योगदान देंगे। इसमें नेशनल रिसर्च इंस्टिट्यूट एंड साइंस ऑर्गेनाइजेशन को भी शामिल किया है। बता दें कि इसको लेकर पीएम मोदी ने मार्च में 6 जी विजन डॉक्यूमेंट पेश किया था। साथ ही 6G टेस्ट बेड्स की भी घोषणा की गई। भारत की डिजीटल इकोनोमी 2025 तक एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की हो जाएगी।

टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की माने तो भारत के पास 6G के 127 पेटेंट मौजूद हैं और इससे भारत के प्रयासों को और अधिक ताकत मिलेगी। हालांकि अब जल्दी ही भारत में 6 जी भी आ जाएगा। अभी तक देखा जाता है कि कई जगह पर 5G का नेटवर्क ही काफी लो मिल रहा है। जिसकी वजह से लोगों को समस्या हो रही है लेकिन इसके नेटवर्क में लगातार सुधार किए जा रहे हैं।