आसुस ने गेमिंग स्मार्टफोन ‘ROG 8 सीरीज’ का किया लॉन्च, जानें इसकी कीमत और शानदार फीचर्स

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 9, 2024

आसुस ने अपने नए गेमिंग स्मार्टफोन ‘ROG फोन 8 सीरीज’ का लॉन्च किया है जिसका दावा किया गया है कि ये दुनिया के फास्टेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन हैं। इस सीरीज में ROG फोन 8 और ROG फोन 8 प्रो को पेश किया गया है। ये दोनों स्मार्टफोन्स नवीनतम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आते हैं।


ROG फोन 8 में दो स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध हैं – 24GB+1TB और 16GB+512GB, जिसकी कीमत ₹94,999 से शुरू होती है। वहीं आसुस ROG फोन 8 प्रो में 16GB+256GB और 12GB+256GB के दो स्टोरेज ऑप्शन हैं, और इसकी कीमत ₹91,500 से शुरू होती है।

ये स्मार्टफोन्स गेमिंग के शौकीनों के लिए खास बनाए गए हैं, और उन्हें अद्वितीय अनुभव प्रदान करने का प्रयास किया गया है। इनमें पावरफुल प्रोसेसर और बढ़िया स्टोरेज के साथ-साथ गेमिंग के दौरान शानदार प्रदर्शन की गारंटी दी गई है।

ROG फोन 8 सीरीज अपने अनूठे डिज़ाइन और गेमिंग कैपेबिलिटी के लिए प्रसिद्ध हो सकते हैं, और ये नए विकल्प चाहने वालों के बीच में काफी चर्चा में हैं। इस सीरीज में आसुस ने ROG फोन 8 और ROG फोन 8 प्रो को पेश किया है।