Jio के इस प्लान के आगे Airtel-VI भी है फेल! 1.5GB डाटा के साथ मिलती है 84 दिन की वैधता

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 8, 2023

देश की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ अपने शानदार प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के लिए जानी जाती है समय-समय पर जिओ की तरफ से अपने ग्राहकों को कोई शानदार बेनिफिट वाले प्लान ऑफर किए जाते हैं, जो कि काफी सस्ते होने के साथ भी दूसरी कंपनी की अपेक्षा काफी अच्छी फैसिलिटी भी देते हैं।


आज हम आपके लिए जियो का एक ऐसा ही शानदार प्लान लेकर आए हैं, जिसमें आपको रोजाना डेढ़ जीबी डाटा के साथ 84 दिन की वैलिडिटी भी मिल जाती है इस प्लान की कीमत 666 है, जिसमें आप अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डाटा का भी सपोर्ट मिल जाता है डाटा खत्म होने के बाद 64 केबीपीएस की स्पीड मिल जाती है।

जिओ का हेल्पलाइन उन लोगों के लिए काफी शानदार है जो की काम डाटा का उपयोग करते हैं, लेकिन उन्हें वैलिडिटी थोड़ी लंबी चाहिए ऐसे में आप एक रिचार्ज करने के बाद पूरे 3 महीने तक बेफिक्र हो सकते हैं। इस प्लान में आपको यदि आपका 5G फोन है और आपके क्षेत्र में 5G नेटवर्क है तो आपको 5G नेट का भी सपोर्ट मिल जाएगा।