Aadhar Card: अब आसानी से नहीं मिलेगी कोरोना जांच किट, खरीदने के लिए दिखाना होगा आधार कार्ड

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: January 16, 2022

नई दिल्ली: कोरोना और कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले देशभर में लगातार बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. कोरोना के टेस्ट के लिए कई तरह की किट बनाई जा रही है. वहीं, अब आप घर बैठे ही खुद ही अपनी कोरोना की जांच कर सकते हैं.


जी हां, दरअसल, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने घर पर कोरोना टेस्टिंग के लिए कोविसेल्फ किट को मंजूरी दे दी है. इस किट के जरिए अब आप घर पर ही कोरोना की जांच कर सकते है.

इस किट के लिए मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने एक बड़ा ऐलान भी किया है. उन्होंने कहा कि, “कोविड टेस्ट किट खरीदने वाले लोगों को रिकॉर्ड बनाए रखने के लिए केमिस्टों को अपना आधार कार्ड देना होगा. घर पर जांच के दौरान यदि किसी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो इसकी जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों को दी जानी चाहिए और जानकारी को ऑनलाइन भी अपडेट किया जाना चाहिए.”