Paytm यूजर्स के लिए राहतभरी खबर, एक्सिस बैंक में शिफ्ट किए ‘नोडल अकाउंट’, 15 मार्च के बाद भी ये सर्विसेस रहेगी एक्टिव

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: February 17, 2024

पेटीएम पेमेंट्स बैंक की मुश्किलें कुछ हद तक कम होने लगीं है. बीते दिन आरबीआई की ओर से 15 मार्च तक की राहत मिलने के बाद अब अपने नोडल अकांउट पर शिफ्ट कर दिया है. यह जानकारी खुद पेटीएम की ओर से दिया गया है. इसके बाद से पेटीएम पेमेंट बैंक की तरफ से दी जाने वाली सुविधाओं के बाधित होने के बहुत कम चांस है.

आपको बता दें पेटीएम का नोडल अकाउंट एक मास्‍टर अकाउंट की तरह है, जो सभी ग्राहकों और व्‍यापारियों के ट्रांजेक्‍शन का निपटान करता है. इसका मतलब है कि जिनका भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक में अकाउंट है, वे आसानी से अपने लेनदेन का 15 मार्च के बाद भी निपटान कर सकते हैं. साथ ही क्‍यूआर कोड, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन जैसी सेवाएं भी जारी रहेंगी.

क्या होता है नोडल अकाउंट
दरअसल पेटीएम अपनी सहयोगी इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के माध्‍यम से नोडल अकाउंट का संचालन करती है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि अगर किसी अन्‍य बैंक में यह अकाउंट शिफ्ट नहीं होता है तो यूपीआई की सर्विस का संचालन करना भी मुश्किल हो सकता है. हालांकि अब एक्सिस बैंक में नोडल अकाउंट शिफ्ट होने से स्थिति स्‍पष्‍ट हो चुकी है.15 मार्च के बाद भी चलती रहेंगी कई सेवाएं

वहीं पेटीएम के इस गठजोड़ से आरबीआई पेटीएम क्यूआर कोड, पेटीएम साउंडबॉक्स या पेटीएम पीओएस टर्मिनल जैसी सर्विस जारी रहेगी. हालांकि 15 मार्च 2024 के बाद ग्राहक खातों, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, वॉलेट, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि में कोई और जमा, क्रेडिट लेनदेन या टॉप-अप की अनुमति नहीं होगी.