Paytm रिटर्न : गायब होने के कुछ घंटों बाद ही लौटा एप

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 18, 2020

कुछ घंटों पहले ख़बर आई थी कि गूगल प्ले स्टोर से Paytm एप हट चुका है, वहीं अब नई ख़बर में यह बात सामने निकलर आ रही है कि गूगल प्ले स्टोर पर Paytm की वापसी हो चुकी है. एक बार पुनः डाउनलोड के लिए Paytm गूगल प्ले स्टोर पर आ चुका है.

Paytm ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, अपडेट : और हम वापस आ गए हैं. बता दें कि इस एप को अपडेट या डाउनलोड नहीं किया जा सकता था, हालांकि इसका कोई भी प्रभाव मौजूदा उपयोगकर्ताओं पर नहीं पड़ा है. तो वहीं एक मेल के संबंध में जवाब देते हुए गूगल ने कहा कि, ”ऐप को ‘प्ले नीतियों के उल्लंघन के चलते ब्लॉक किया गया है- हमारी नीति के संबंध में आईपीएल टूर्नामेंट से पहले आज एक स्पष्टीकरण जारी किया गया है.”