अब WhatsApp से अन्य मैसेजिंग ऐप पर कर सकेंगे चैटिंग, कंपनी ला रही नया फीचर, जानें कैसे करता है काम…

WhatsApp आए दिन अपने नए फीचर्स से हैरान कर देता है. वहीं कंपनी इस बार भी बड़ा अपडेट लाने की तैयारी कर रहा है. इस फीचर्स की खासियत की बात करें तो अब इसकी मदद से यूजर्स दूसरे ऐप्स पर भी मैसेज सेंड कर सकेंगे. इतना ही नही यूजर्स बिना किसी परेशानी के टेलीग्राम और सिग्नल जैसे ऐप्स पर मैसेज सेंड कर सकेंगे.

जानकारी के अनुसार डब्लूए इंफो बीटा नाम की वेबसाइट ने कहा है कि WhatsApp न्यू फीचर ला रही है. इस वर्जन का नाम Android Beta Version  2.24.6.2. है . इस अपडेट से संकेत मिलते हैं कि अपमकिंग फीचर को ऐसे डिजाइन किया है, जो थर्ड पार्टी चैट्स को मैनेज करेगी. बता दें मैसेजिंग ऐप पहले ही ऐलान कर चुका था कि वह  Chat Interoperability फीचर पर काम कर रहा है, जो अभी  का लेटेस्ट 2.24.5.20 वर्जन से खुलासा हुआ है जिससे एक डेडिकेटेड चैट इंफो स्क्रीन नाम का ऑप्शन देगा और यह थर्ड  पार्टी चैट्स के लिए होगा.

जानकारी के अनुसार थर्ड पार्टी चैट्स के लिए wainfo. स्क्रीन मिलेगी. इसकी जानकारी wabeta के शेयर एक स्क्रीनशॉट्स से मिलती है. इसमें सिर्फ जरूरी डिटेल्स नजर आएंगी. इसमें प्रोफाइल नेम और फोटो नहीं दिखाई देगी. हालांकि व्हाट्सएप के इस अपकमिंग फीचर्स की कुछ सीमाएं होंगी. थर्ड पार्टी ऐप्स को ग्रुप्स चैट्स सपोर्ट नहीं मिलेगा, इसके साथ ही कॉल्स आदि को भी इसका सपोर्ट नहीं मिलेगा.