अनचाही कॉल्स और SMS से मिलेगा छुटकारा, बस अपने मोबाइल में ऑन करना होगी ये सेटिंग

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: June 27, 2023

नई दिल्ली। आधुनिक और भागदौड़ भरी दुनिया में मोबाइल फोन का इस्तेमाल हर व्यक्ति कर रहा है। ऐसे में कई टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा सिम कार्ड निकालकर उनमें कई रिचार्ज ऑफर भी दिए जा रहे हैं। साथ ही एक दूसरे को ऑफर देकर टक्कर दे रही है। वहीं इस बीच लोगों के पास कई कॉल और मैसेज आते हैं जिसकी वजह से वहां काफी परेशान होते हैं, क्योंकि इस समय एक फोन अटेंड करने में भी लोगों को काफी समस्या होती है। ऐसे में देखा जाता है कि कई बार फालतू मैसेज और कॉल भी आते हैं, लेकिन अब इससे छुटकारा पाने का एक आसान सा तरीका मिल गया है।

जैसा कि आप सभी जानते हैं मनचाहे कॉल और मैसेज आने की वजह से हम काम में डिस्टर्ब हो जाते हैं, लेकिन अब मोबाइल में कुछ ऐसी सेटिंग्स है जिसकी वजह से हम इन मनचाही काल और s.m.s. से बच सकते हैं। कई बार होता है कि जब हम कोई जरूरी कार्य कर रहे होते हैं, उसी समय कुछ ऐसा मैसेंजर कॉल आ जाए जिससे हमारा ध्यान भटक जाता है।

इस तरह फालतू के कॉल से मिलेगा छुटकारा
सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के ऐप को खोलना है उसमें रीसेंट कॉल या कॉल हिस्ट्री ऑप्शन को चुनना होगा। इसके बाद कॉल लिस्ट में उन नंबर को चुनना होगा जिसे आप स्पैम करना चाहते हैं। इसके साथ ही आपको ब्लॉक किया रिपोर्ट स्पैम के विकल्प पर टैप करना होगा। इस तरह की सेटिंग करने के बाद आपके मोबाइल पर कभी भी कॉल नहीं आएगा।

Also Read – बाल-बाल बचा ममता बनर्जी का हेलिकॉप्टर, हवा में लहराया, मुख्यमंत्री को कमर और पैर में लगी चोट

फिजूल के SMS से ऐसे मिलेगा छूटकारा
इसके साथ ही स्मार्टफोन में आने वाले मैसेज काफी परेशान करते हैं। कई बार हम जब जरूरी कार्य कर रहे होते हैं। उसी समय मोबाइल फोन में मैसेज आ जाए तो उसे देखने में हमारा वक्त जाया जाता है, लेकिन इससे छुटकारा पाने की भी कुछ आसान से तरीके हैं। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में मैसेजिंग ऐप खोलना होगा। इसके बाद एक नया मैसेज तैयार करें उसमें स्टार्ट जीरो टाइप करें साथ ही इस मैसेज को 1909 पर सेंड कर दें। इस प्रक्रिया के करने से आपके फोन में कभी भी s.m.s. या फिजूल के कॉल नहीं आएंगे।