फोन की बैटरी तेजी से होती है कम, तो इन 5 ट्रिक्स का करें इस्तेमाल, पूरे दिन चलेगा फोन

हमारे की बैटरी अगर बार-बार जल्दी खत्म हो जाती है, तो ऐसे में अक्सर लोगों को ऐसा लगता है कि उनके मोबाइल फोन की बैटरी खराब हो गई है। हालांकि कई बार ऐसा जरूरी नहीं होता है कि ऐसा हो बैटरी खराब ही हो जाए। आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने के कई कारण हो सकते है। इनमें से कुछ तकनीकी कारणों की वजहों से भी सकता हैं। ऐसी कंडीशन में लोगों का ध्यान कभी नहीं जाता है। कई बार लोग सीधे नई बैटरी खरीदने के लिए मार्केट चले जाते हैं या तो फिर सीधे नया फोन ही खरीदने का मन बना लेते हैं। लकिन, आज हम आपको ऐसे 5 फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप अपने फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा देंगे। चलिए जानते है इन 5 फीचर के बारें मे, जिनको बंद कर देने से बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी।

1.स्क्रीन ब्राइटनेस

उच्च स्क्रीन चमक काफी मात्रा में बैटरी पावर की खपत कर सकती है। चमक को कम करने या अनुकूली चमक को सक्षम करने से ऊर्जा बचाने में मदद मिल सकती है।

2.WiFi का ऑप्शन बचाएगा बैटरी –

जब फोन पर इंटरनेट का इस्तेमाल सेल्युलर नेटवर्क पर किया जाता है। तब ये ज्यादा बैटरी कंज्यूम करता है। जबकि WiFi नेटवर्क पर फोन पर इंटरनेट चलाने पर बैटरी कम खर्च होती है। ऐसे में आप कोशिश करें कि जहां WiFi हो तो वहां आप वाईफाई के जरिए ही नेट चलाएं।

3.पुश नोटिफिकेशन्स को करें लिमिट –

इसके अलावा ब्रेकिंग न्यूज से लेकर डिलीवरी ऐप्स तक लगातार फोन पर पुश नोटिफिकेशन्स आते रहते हैं। लेकिन, इन नोटिफिकेशन्स बैटरी की खपत भी काफी ज्यादा होती है। ऐसे में इन्हें लिमिट करें और उन्हीं नोटिफिकेशन्स अलाउ करें जो आपके लिए बेहद ज्यादा जरूरी हों।

4.बैकग्राउंड ऐप्स को बंद करें –

बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स संसाधनों का उपयोग कर सकते हैं और आपकी बैटरी खत्म कर सकते हैं। अनावश्यक पृष्ठभूमि ऐप्स को बंद या अक्षम करना सुनिश्चित करें।

5.स्थान सेवाएं –

जो ऐप्स लगातार आपके स्थान को ट्रैक करते हैं, वे आपकी बैटरी ख़त्म कर सकते हैं। उन ऐप्स के लिए स्थान सेवाओं को अक्षम करने पर विचार करें जिन्हें इसकी आवश्यकता नहीं है।