Google Maps में आया शानदार फीचर, बचेगा आपका पैसा

दिल्ली। अपने यूजर्स की ट्रिप को बेहतरीन बनाने के लिए गूगल नए-नए तरीके से प्रयोग कर रहा है. हाल ही में Google Maps में एक और फीचर जोड़ा गया है, Google Maps के फीचर के जरिए अब टोल के प्राइस पता लग जाएंगे. किसी भी ट्रिप पर जाने से पहले टोल पर लगने वाले खर्चे को आप पहले से कैलकुलेट कर पाएंगे.

इस मामले में कंपनी का कहना है कि इस फीचर से यूजर्स को पहले से ही होने वाले खर्च की जानकारी लग जाएगी, जिससे ट्रिप की प्लानिंग में मदद होगी. Google Maps पर टोल से जुड़ी है जानकारी टोल अथॉरिटी से हासिल की जाएगी. Google Maps पर बिना टोल वाले रास्तों की जानकारी भी दी जाएगी. इससे यूजर्स बिना टोल दिए या कम टोल देकर यात्रा कर पाएंगे. सिलेक्शन आपको करना है कि आप किस रास्ते से जाना चाहते हैं.

Must Read- मालदीव के बीच पर बिकनी अवतार में सोनाक्षी ने लगाया हॉटनेस का तड़का

Google Maps में आया शानदार फीचर, बचेगा आपका पैसा

इस नए फीचर का उपयोग करने के लिए Google Maps पर साइड में दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद रूट का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. अगर आप टोल वाले रास्ते से नहीं जाना चाहते हैं तो Avoid Toll ऑप्शन सेलेक्ट करें. Google की ओर से कहा गया है कि इस महीने से एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए यह फीचर जारी कर दिया जाएगा. फिलहाल भारत, अमेरिका, जापान और इंडोनेशिया में इस फीचर के ऑप्शन लाए गए हैं, भविष्य में इससे अन्य देशों में भी लाया जाएगा.