10 करोड़ लोगों को सरकार दे रही फ्री इंटरनेट! जानें क्या है सच्चाई

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 7, 2021

इन दिनों वाॅट्सऐप ग्रुप्स में एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि केन्द्र सरकार अगले 3 महीने के लिए फ्री में इंटनेट सेवा दे रही है। जी हां, इस मैसेज से लोग काफी ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। इस मैसेज को देख कर सभी इसे वायरल कर रहे हैं। इसके अलावा इस मैसेज में ये भी दावा किया जा रहा है कि सरकार ऑनलाइन पढ़ाई के लिए अगले 3 माह तक फ्री में इंटरनेट सेवा प्रदान करेगी।

बता दे, इसमें लिखा हुआ है कि भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई के लिए 100 मिलियन यूजर्स को 3 महीने वाला रिचार्ज पलान फ्री में देने का वादा किया है। अगर आपके पास जियो, एयरटेल या VI का सिम है तो आप इस आॅफर का लाभ उठा सकते हैं। मैंने फ्री रिचार्ज पाया, आप भी कर सकते हो। आगे इसमें नीच लिखा है कि नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रिचार्ज प्राप्त किया जा सकता है. साथ ही यह कहा गया है कि यह ऑफर सीमित है।

जानें क्या है इसकी सच्चाई –

आपको बता दे, ये मैसेज बिलकुल फेक है। इसको PIBFactCheck में फर्जी करार दिया गया है। दरअसल, भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की है इसलिए इसको लेकर PIBFactCheck ने अपने ट्वीट में कहा है कि #FraudAlert… बता दे, #WhatsApp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार 3 महीने के लिए 100 मिलियन उपयोगकर्ताओं को मुफ्त इंटरनेट प्रदान कर रही है।

#PIBFactCheck: यह दावा #फ़र्ज़ी है। भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। वहीं PIBFactCheck में ये भी सरकार की ऐसी कोई स्कीम नहीं है, जिसके तहत 10 करोड़ लोगों को मुफ्त 3 महीने के लिए इंटरनेट सर्विसेज मिल रही हैं। इसलिए मैसेज के साथ दिए गए लिंक पर बिल्कुल क्लिक न करें। शायद आप ठगी के शिकार हो सकते हैं।