फेसबुक ने लॉन्च किया टिकटॉक जैसा फीचर, जानें क्या है खास

Ayushi
Published on:

शॉर्ट वीडियो एप टिक टॉक बंद होने के बाद भारत में कई तरह के नए ऐप्स आ चुके हैं जिसमें यूजेस टिक टॉक जैसा वीडियो बना सकते हैं वही कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम ने भी एक शॉट वीडियो फीचर इंस्टाग्राम रील्स को लॉन्च किया है। इसकी टेस्टिंग कई समय से चल रही थी। ये फीचर टिकटॉक को तकर देने के लिए बनाया गया है। आपको बता दें इस फीचर को अब 50 देशों में एक साथ लांच करने का ऐलान किया जा चुका है। जिसमें भारत के साथ-साथ कई दूसरे देश भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक इंस्टाग्राम ने पिछले साल इस की टेस्टिंग ब्राजील से शुरू की थी और कुछ समय पहले इसे फ्रांस और जर्मनी में एक्सपैंड कर दिया है।

जैसा कि आप सभी को पता है भारत सरकार ने चाइनीस एप्स पर बैन लगा दिया है। जिसके बाद मेड इन इंडिया के कई एप्स सामने आ रहे हैं। वही इंस्टाग्राम रील्स को ऐसे टाइम पर लांच किया गया जब पूरे भारत ही नहीं देशभर में टिकटॉक सबसे ज्यादा पॉपुलर चल रहा था। लेकिन टिकटॉक के बंद होने के बाद अब सभी लोग इंस्टाग्राम रील्स बेहद पसंद आ रहा है। रील्स एक बेहतरीन शार्ट वीडियो का फीचर है जो इंस्टाग्राम के अंदर ही दिया गया है।

आपको बता दे, टिकटॉक की तरह इसपर भी यूज़र 15 सेकेंड का वीडियो क्रिएट कर सकेंगे, जिसे ऑडियो या म्युज़िक ट्रैक से एडिट किया जा सकेगा। इसे इंस्टाग्राम की स्टोरी और डायरेक्ट मैसेज पर भी शेयर किया जा सकेगा। रील एक मज़ेदार क्रिएटिव तरीका है, जिससे लोग अपने टैलेंट को पेश करके लोगों का मनोरंजन करेंगे। इसमें इस क्लिप में ऑडियो, इफेक्ट्स और नए क्रिएटिव टूल आसानी से ऐड किए जा सकते हैं।

दरअसल, इंस्टाग्राम रील्स में ऑडियो, एआर इफेक्ट्स, टाइमर एंड काउंटडाउन, अलाइन और स्पीड टूल्स दिए गए हैं। इन्हें यूज करके शॉर्ट क्लिप्स एडिट किए जा सकते हैं। साथ ही यूज़र्स पब्लिक अकाउंट यूज़र्स से वाइडर इंस्टाग्राम कम्यूनिटी के साथ शेयर कर सकते हैं। बता दे, रील्स को यूजर्स फीड के तौर पर पोस्ट कर सकेंगे और एक स्टोरी की तरह शेयर भी कर पाएंगे, जो कि 24 घंटे में गायब हो जाएगी।