BSNL ने बढ़ाई Jio-Airtel की टेंशन, लॉन्च की अपनी ये धांसू सर्विस

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 24, 2023

देश में बड़ी टेलीकॉम कंपनियां एयरटेल और जियो ने अपनी 5जी सर्विस चालू कर दी है जो देश के ज्यादातर राज्यों में पूर्ण रुप से संचालित भी हो रही है। लेकिन लंबे समय से 4g सर्विस को लेकर चर्चाओं का विषय बने रहने वाला बीएसएनएल अपनी 4g सर्विस को लांच कर चुका है, जिसकी शुरुआत पंजाब के अमृतसर से हो गई है।

बता दें कि, बीएसएनएल अपने सबसे सस्ते प्लान के लिए जाना चाहता है। ऐसे में 4g सर्विस लॉन्च होना कहीं ना कहीं अदर टेलीकॉम कंपनियों के लिए बड़ा कंपटीशन है। बीएसएनएल साल के अंत तक देश के ज्यादातर राज्यों में अपनी 4g सर्विस को चालू कर देगा ऐसे में एक बार फिर बड़ी टेलीकॉम कंपनियों को बीएसएनएल टक्कर देने के लिए मार्केट में उतर चुका है।

BSNL ने बढ़ाई Jio-Airtel की टेंशन, लॉन्च की अपनी ये धांसू सर्विस

फिलहाल BSNL ने 200 लाइव नेटवर्क साइट को पंजाब के फिरोजपुर, पठानकोट और अमृतसर में उपलब्ध करा दिया है। BSNL ने पहले ही भारत में 1 लाख 4G नेटवर्क के रोलआउट के लिए टाटा और अन्य कंपनियों को ऑर्डर दिया है। बीएसएनएल का लक्ष्य है कि साल 2023 के अंत तक पूरे देश में अपनी 4g सर्विस को लागू करना है, जिसको लेकर तेजी से कार्य चल रहा है।