Facebook यूज़र्स की बड़ी परेशानी, अपने आप लॉग आउट हो रहा अकाउंट

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 25, 2021
Entertainment news online

आज के जमाने में सबसे ज्यादा सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जाता है। बच्चा बच्चा आज सोशल मीडिया चलना जानता है। लेकिन अभी हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि फेसबुकके कई यूजर्स को इन दिनों दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

जिसको लेकर हाल ही में सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने बताया कि एक ‘कॉन्फिगरेशन चेंज’ की वजह से यह समस्या आई. इस दिक्कत को ठीक कर दिया गया। साथ ही कंपनी के प्रवक्ता ने एक ईमेल करके जानकारी दी थी कि 22 जनवरी को एक कॉन्फिगरेशन चेंज’ के कारण कुछ लोग अपने फेसबुक अकाउंट से लॉग आउट हो गए। हमने इस मुद्दे की जांच की और इसे ठीक किया। असुविधा के लिए खेद है।

बता दे, इस समस्या की शुरुआत शुक्रवार से हुई है। दरअसल, बहुत से लोग जो फेसबुक में साइन थे लेकिन अचानक लोग आउट हो गए। उन्हें दोबारा से लॉग इन करना पड़ा। फेसबुक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर खबर की पुष्टि की। खबर है कि आईफोन के यूजर्स लॉग-आउट की समस्या से सबसे अधिक प्रभावित हुए. जिस फेसबुक यूजर्स को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन लागू था। जिसके बाद उन्हें लॉग इन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं कई यूजर्स खुद को वापस लॉग इन कर पा रहे थे, वहीं टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन में एसएमएस देरी से आ रहे थे।