एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर ने लॉन्च किया गीगाबाइट वाई-फाई एक्सपीरियेन्स

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 16, 2021

नई दिल्ली: भारत के प्रमुख कम्‍यूनिकेशंस सर्विसेज प्रोवाइडर भारती एयरटेल (‘‘एयरटेल’’) ने नये साल की शुरूआत हाइ पर-फास्‍ट वाई-फाई अनुभव के लॉन्च के साथ ग्राहकों के लिये रोमांचक खबर लाकर की है।

एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर के ग्राहक अब वाई-फाई पर 1 जीबीपीएस डेटा स्पीड्स का मजा ले सकते हैं और उन्हें एक ही काम करने में सक्षम लैन केबल पर निर्भर होने की जरूरत नहीं होगी।एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर का 3999 रुपये का प्लान अब 1 जीबीपीएस वाले एक कॉम्‍प्‍लीमेंटरी वाई-फाई राउटर के साथ आता है, जिसके पास असीमित डेटा कोटा और भारी बंडल्ड कंटेन्ट है ।

बेहद उन्नत, यह 4×4 वाई-फाई राउटर घरों और छोटे ऑफिसों में 1जीबीपीएस की बाधा रहित वाई-फाई कवरेज देगा। यह एक साथ कनेक्टेड डिवाइसेस की बड़ी संख्या के साथ ऑनलाइन गेमिंग और एनिमेशन तथा घर से काम या पढ़ाई के लिये बेहतरीन अनुभव के दरवाजे खोलेगा। छोटे ऑफिस विभिन्न प्रयोगों के लिये कई हाईस्पीड कनेक्शंस लगा सकेंगे, जैसे स्‍टॉक ट्रेडिंग और मिलकर ऑनलाइन काम करना, जिसमें ज़ीरो डाउन टाइम के साथ भरोसेमंद हाईस्पीड कनेक्टिविटी की जरूरत होती है।

वीर इंदरनाथ, सीईओ- होम्स, भारती एयरटेल, ने कहा, ‘‘आज की डिजिटल फर्स्‍ट दुनिया में भरोसेमंद हाईस्पीड कनेक्टिविटी एक लाइफ लाइन है और एयरटेल को भारत की ब्रॉडबैण्ड क्रांति में अग्रणी भूमिका निभाकर गर्व हो रहा है।1जीबीपीएस के अनुभव का आनंद लेने के लिये लैन केबल से छुटकारा हमारे ग्राहकों की प्रमुख मांग थी और हम उसे पूरा करते हुए प्रसन्न हैं।’’

एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर का 1जीबीपीएस ब्रॉडबैण्ड प्लान 3999 रुपये का है, जिसके साथ एक कॉम्‍प्‍लीमेंट्री एयरटेल एक्सस्ट्रीम बॉक्स आता है, जो एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप्‍प की लाइब्रेरी से 550 टीवी चैनलों और ओटीटी कंटेन्ट की पेशकश करता है, जिसमें 7 ओटीटी एप्स और 5 स्टूडियोज की 10,000 से ज्यादा मूवीज और शोज शामिल हैं। यह प्रमुख वीडियो स्ट्रीमिंग एप्स, जैसे अमेज़न प्राइम वीडियो और ज़ी5 का सब्सक्रिप्शन देता है, जिन्हें एयरटेल एक्सस्ट्रीम बॉक्स से एक्सेस किया जा सकता है। एयरटेल भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर ब्रॉण्ड बैण्ड सेवा प्रदाता है, जिसकी मौजूदगी 150 से ज्यादा शहरों में है।