रिलीज से पहले विवादों में घिरी ‘Gadar 2’, सनी देओल और अमीषा पटेल के इस सीन पर आपत्ति

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म गदर एक प्रेम कथा ने काफी धमाल मचाया था। उस समय सिनेमा हॉल पूरा स्टेडियम बन गया था। ऐसे में अब बहुत जल्द गदर 2 आने वाली है, लेकिन उससे पहले एक सीन ने फिल्म को विवादों में डाल दिया है। दरअसल गदर 2 में सनी देओल द्वारा अमीषा पटेल को गुरुद्वारे में किस करते हुए का सीन लिया गया था।

इस सीन से मचा बवाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर टू अगस्त में रिलीज होगी। ऐसे में फिल्म से जुड़ा गुरुद्वारे में फिल्माया गया सीन काफी विवादों में आ गया है। इसको लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आपत्ति जताई है और इस सीन की काफी निंदा की जा रही है। गुरुद्वारे के अंदर इस तरह का आपत्तिजनक सीन शूट करने को लेकर विरोध भी जता रहे हैं।

फिल्म गदर 2 के इस सीन में सनी देओल और अमीषा पटेल को गुरुद्वारे के अंदर हाथ डाले देखा जा सकता है। सिख संस्था ने फिल्म के निर्देशक और मुख्य किरदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस मामले में एसजीपीसी के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने बताया कि गुरुद्वारे में इस तरह का सीन अस्वीकार किया गया है।

Also Read – नियाज खान ने ट्वीट के जरिये मुस्लिमों को दी सलाह, कही ये बड़ी बात

इस फिल्म में पहले लोकेशन को लेकर विवाद हो गया था। फिल्म निर्माताओं ने गदर 2 की रिलीज से पहले गदर को रिलीज करने का फैसला किया है। 9 जून 2023 की तारीख तय कर दी है। इस दिन अमीषा पटेल का जन्मदिन भी है। ऐसे में इस फिल्म में अमीषा पटेल सकीना का रोल अदा कर रही है।