कपड़े, गहनों से लेकर घर सजावट तक का सामान उपलब्ध… फुड कॉर्नर पर इंदौरी स्वाद भी

Share on:

हर साल की तरह इस साल भी अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन महिला संघ (केंद्रीय इकाई) ने पांच दिवसीय पर्व दीपोत्सव से पहले ‘उमंग दिवाली शॉपिंग फेस्टिवल’ मेले का आयोजन किया। इस मेले की शुरुआत शनिवार को रेसकोर्स रोड के अभय प्रशाल में जैन समाज के वरिष्ठों वीरेंद्र कुमार जैन, स्वप्निल कोठारी, ख़ूबचंद कटारिया, सुभाष घोड़ावत, देवेंद्र डुंगरवाल, नरेंद्र संचेती, जयसिंह जैन, जिनेश्वर जैन, प्रकाश भटेवरा,नरेन्द्र भण्डारी , रितेश जैन, अतुल जैन सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान महिला संघ की तमाम पदाधिकारी भी मौजुद रही। शॉपिंग फेस्टिवल आज रविवार रात 10 बजे तक चलेगा।

दीप प्रज्वलन के बाद अपने उद्बोधन में अतिथियों ने कहा कि लगातार 14 साल से महिलाएं ही महिलाओं के लिए जो ये प्रयास कर रही है, उसकी प्रशंसा की जानी चाहिए। कई छोटी महिला उद्यमियों और घर से काम करने वाली महिलाओं को संघ ने एक मंच दिया है और ये हर साल जारी रहेगा। हर साल इसका स्वरूप भी विस्तृत होता जा रहा है। अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन महिला संघ (केंद्रीय इकाई) की संस्थापक अध्यक्ष रेखा वीरेंद्र कुमार जैन और अध्यक्ष मंजु घोड़ावत ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी महिला उद्यमियों को हौसला देने के लिए इसका आयोजन किया गया है।

लगातार 14 साल से आयोजित इस एग्जीबिशन में इस साल इंदौर के साथ ही मध्यप्रदेश के कई छोटे शहरों से महिलाएं हस्तकला और अपने प्रोडक्ट लेकर आई है। कई स्टॉल उदयपुर, सूरत, जोधपुर, जयपुर, कोलकाता और मुंबई के भी लगाए गए हैं। इस एग्जीबिशन में एक छत के नीचे महिलाओं को डायमंड जूलरी से लेकर हाथों से बने पापड़, वड़ी और घर में बनाए जाने वाले नमकीन से लेकर शादी के कपड़े और घर सजाने का कई अलग-अलग तरीके का सामान मिल रहा है।

महिलाएं लाईं अपने हाथों से बना सामान :

निवृतमान अध्यक्ष शकुंतला पावेचा, सचिव नीलम सिंगी, वंदना भंसाली, कोषाध्यक्ष वीणा जैन, कार्याध्यक्ष विजया अजय जैन और अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि कई महिलाएं ऐसी भी आई है, जो घर सजाने का सामान अपने हाथों से बनाती है। मेले में डायमंड, गोल्ड, सिल्वर, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, महेश्वरी साड़ियां, सिल्क साड़ियां, खड्डी की साड़ियां, बनारसी साड़ियां, पर्स, इंडियन, वेस्टर्न, इंडोवेस्टर्न के साथ ही किचन नीड्स, डेकोरेशन, होम मेड रेडी टू यूज फूड के अलावा कई प्रोडक्ट मौजूद है। इन 14 साल में अब तक 5 हजार महिलाओं को इस प्लेटफार्म के जरिए मौका मिल चुका है। हम हर साल कुछ नया करते है।

खूबसूरत लिप्पन आर्ट से लेकर पेंटिंग तक :

एक्जीबिशन में घर सजाने वाले सामान के स्टॉल में आज के समय में प्रचलित लिप्पन आर्ट की एक से एक कलाकृतियां देखने को मिल रही है। वहीं, एक स्टॉल पर हैंड पेंटिंग भी है। डेकोरेटिव आइटम में वंदनवार से लेकर डेकोरेटिव दिए तक मौजूद है, जिसमें आपको पारंपरिक से लेकर आधुनिक दिए तक मिल जाएंगे। घर सजावट की कई वस्तुओं के साथ ड्रीम कैचर भी स्टॉल पर उपलब्ध है।

आयुर्वेदिक सामान के भी स्टॉल :

एक्जीबिशन में आयुर्वेद से लेकर हर्बल प्रोडक्ट तक की बड़ी रेंज उपलब्ध है, जिन्हें महिलाएं ही अपने घर से बेचती है। इसके अलावा मार्बल का सजावटी सामान अभी कई स्टॉल पर मिल रहा है। इसके साथ ही दिवाली पर बनने वाले नाश्ते के कई तरह के रेडीमेड आटे भी कुछ स्टॉल पर गृहिणियां बेच रही है।