दिवाली के मौके पर बाजारों में भारी भीड़ होने के कारण चोरों के लिए कीमती चीजें चोरी करना आसान हो गया है। इसी तरह की घटना दिल्ली के चांदनी चौक में घटी, जहां किसी आम व्यक्ति नहीं, बल्कि एक ‘खास’ का मोबाइल चोरी हो गया। पुलिस ने फोन को ढूंढने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। दरअसल, 20 अक्टूबर को फ्रांस के राजदूत थियरी माथो अपनी पत्नी के साथ चांदनी चौक घूमने आए थे। वे जैन मंदिर के पास आराम से शॉपिंग कर रहे थे, जब किसी ने उनका स्मार्टफोन चुरा लिया। जैसे ही माथो को इसका पता चला, हलचल मच गई।
पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ़्तार
उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई और इसकी सूचना दूतावास को दी। अगले दिन दूतावास ने उच्च अधिकारियों को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने इलाके के हर सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया, और एक टीम ने संदिग्धों से पूछताछ भी की। जल्द ही पुलिस को सफलता मिली, और 20 से 25 साल की उम्र के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के 10 दिन बाद पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों से मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी संदिग्ध ट्रांस यमुना क्षेत्र के निवासी हैं, और उनसे पूछताछ जारी है।
गौरतलब है कि इससे पहले मोबाइल टावरों से महंगी रिमोट रेडियो यूनिट्स की चोरी का मामला भी सामने आया था। पुलिस के अनुसार, इस काम के पीछे एक सिंडीकेट है, जो इन यूनिट्स को चोरी करके विदेश में बेचता है। अब तक करीब 5 हजार से अधिक यूनिट्स बेची जा चुकी हैं, जिनमें से कुछ हांगकांग तक भी पहुंचाई गई हैं। इनकी कुल कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। पुलिस इस मामले में अब तक 52 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।