खंडवा जिले के पंधाना में 3 अगस्त को आयोजित होगा नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैम्प

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर। संभागायुक्त दीपक सिंह के मार्गदर्शन में आगामी 3 अगस्त को खंडवा जिले के पंधाना में नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैम्प आयोजित किया जाएगा। संभागायुक्त  सिंह ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ बेहतर आयोजन संबंधी निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि शिविर में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए तथा बाहर से आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। शिविर में अधिक से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके, इसका विशेष प्रयास किये जाये। शिविर में एंबुलेंस, पेयजल, विद्युत तथा अस्थाई शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं पर्याप्त रहे। शिविर स्थल पर वालेंटियर तैनात रहेंगे, ताकि किसी भी मरीज को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। शिविर में आभा आईडी कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए अलग काउंटर रहेंगे। शिविर स्थल पर सभी दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेगी। साथ ही सिकल सेल एनीमिया की भी स्क्रिंग की व्यवस्था की गई है।

नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैम्प में दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को विभिन्न बीमारियों की स्वास्थ्य जांच व चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया जायेगा। कैम्प में इंदौर के निजी अस्पतालों अरविंदो मेडिकल कॉलेज, बॉम्बे हॉस्पिटल, अपोलो राजश्री हॉस्पिटल, कोकिलाबेन धीरुबाई अम्बानी हॉस्पिटल, शैल्बी हॉस्पिटल, एलएनसीटी हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज खण्डवा के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा सेवाएं प्रदान की जायेगी। शिविर में कार्डियोलॉजी, न्युरोलॉजिस्ट, जनरल मेडिसीन, जनरल फिजिशन, जनरल एण्ड लेप्रोस्कोपिक सर्जन, जनरल सर्जरी, शिशु रोग, बाल ह्रदय रोग, गेस्ट्रोलॉजी, नाक कान गला रोग, रेडियाथेरेपी, रेडियोडायग्नोसिस, स्त्री रोग विशेषज्ञ, केंसर, सिकलसेल, टीबी, लेप्रोसी, सिलोकोसिस हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग, दन्त रोग, मानसिक रोग, चर्म रोग, क्षय रोग, कुष्ठ रोग जैसे विभागों के चिकित्सकों द्वारा इन रोगों के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया जायेगा। साथ ही मरीजों को एक्स-रे, ई.सी.जी., सोनोग्राफी, मेमोग्राफी, ईको, पेथालॉजी जांच, सिकल सेल जांच की सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध रहेगी तथा दवाईयों का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।